बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक एमएलसी पद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवप्रताप यादव के चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा कार्यालय पर हुई बैठक में स्नातक चुनाव में प्रत्याशी को जिताने की रणनीति पर हुआ मंथन,
बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक एमएलसी पद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवप्रताप यादव के चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा कार्यालय पर हुई बैठक में स्नातक चुनाव में प्रत्याशी को जिताने की रणनीति पर हुआ मंथन,
बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
स्नातक चुनाव की मंथन बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप निबंध समान महानगर अध्यक्ष सुल्तानी विधायक अताउल रहमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
बरेली,आज दिनांक 3 जनवरी को समाजवादी पार्टी बरेली के कार्यालय पर बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक चुनाव की तैयारी को लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक एमएलसी पद के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी शिवप्रताप यादव सहित पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप , निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ,विधायक अताउर रहमान पूर्व विधायक भगवत शरण गंगवार पूर्व विधायक आर के शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंथन किया एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
, बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदा ही शोचितो,वंचितों युवाओं की आवाज बुलंद की है और अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने बरेली के युवा चेहरा छात्र राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाले युवा साथी शिवप्रताप यादव को एमएलसी पद का प्रत्याशी बनाकर यह संदेश दिया की समाजवादी पार्टी बेरोजगार युवा के रोजगार के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि आज की आवाज युवा साथी उठा सकते हैं बरेली मुरादाबाद मंडल में शिव प्रताप यादव एक अच्छा चेहरा है और समाजवादी पार्टी के सभी सभासद सभी पदाधिकारी पूरी इमानदारी से गंभीरता से इस चुनाव को लड़ायेंगे एवं हर बूथ पर हम लोग 20 यूथ की टीम खड़ी करेंगे हर वोटर तक हम अपनी बात पहुचायेंगे, बैठक को संबोधित करते हुए बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने कहा कि निकाय चुनाव को साज़िशन टालकर बीजेपी ने अपनी हताशा प्रदर्शित की है,
वह जानते हैं की जनता का रुझान समाजवादी पार्टी की ओर है इसी रुझान को बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक एमएलसी चुनाव में भी हम लोग ध्यान में रखते हुए जन जन तक सपा की नीतियों रीतियों को पहुंचाने का कार्य करेंगे, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार ने कहा कि आज दलितों को पिछड़ों को एक मंच पर आकर अपनी आवाज बुलंद करने का समय है स्नातक चुनाव पढ़े-लिखे मतदाताओं को अपना भविष्य का मौका देता है आज हर तबका भाजपा के झूठे जुमले से त्रस्त है इस चुनाव में जनता सपा को जीत दिलाने का कार्य करेगी, आंवला से पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा ने कहा कि स्नातक चुनाव हम लोग पूरी शिद्दत से लड़ेंगे जनता के पास जाकर मतदाताओं से मिलकर सपा के पक्ष में बात करेंगे उन्होंने कहा कि यह समय है की युवा मुट्ठी बांधकर सपा के परचम के तले आकर भा जा पा के झूठे जुमले पर प्रहार करें ,समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि मैं आपके बीच का साथी हूँ, संघर्ष के साथ राजनीति की है आज भी मुझे विश्वास है कि सपा की रीति नीति इस चुनाव में विजय के रूप में पताका फरायेगी, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम सब मिलकर इस चुनाव को तन मन से लड़ायेंगे,आज की बैठक का संचालन निवर्तमान महासचिव योगेश यादव ने किया, बैठक में मुख्य रूप से शुभलेश यादव,प्रमोद सिंह बिष्ट संजीव यादव रविंदर यादव ,मनोहर पटेल,हैदर अली अशोक यादव जफर बेग,तनवीर उल इस्लाम, आदेश यादव,सुरेश गंगवार,गोविन्द सैनी,भारती चौहान,विशाल कश्यप, अमित कुमार,गौरव सक्सेना,इंद्रपाल यादव,सोनू कश्यप, आदि प्रमुख थे।। हैदर अली पूर्व सचिव प्रवक्ता सपा बरेली