पीलीभीत जनपद न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया ,जिसमे अपर सत्र न्यायाधीश राकेश वशिष्ट को अध्यक्ष, अपर सत्र न्यायाधीश राजीव सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता मोहतशिम मालिक को सदस्य नामित किया ।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l
उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार ने विधिक सेवाओं और विधिक सेवा संस्था न्यायालय आधारित विधिक सेवाओं व विधिक सहायता की प्रगति हेतु निगरानी समिति (मॉनिटरिंग कमेटी) का गठन किया है।गठित निगरानी समिति में अपर सत्र न्यायाधीश राकेश वशिष्ट को अध्यक्ष, अपर सत्र न्यायाधीश राजीव सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता मोहतशिम मालिक को सदस्य नामित किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता मो. मोहतशिम मालिक को मॉनिटरिंग कमेटी का सदस्य नामित होने पर संयुक्त बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार ने हर्ष व्यक्त किया है।