Skip to main content

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में एलडी भट्ट उप जिलाधिकारी चिकित्सालय काशीपुर की चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई|

 जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में एलडी भट्ट उप जिलाधिकारी चिकित्सालय काशीपुर की चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई|


 रुद्रपुर से हनीफ रज़ा की रिपोर्ट, 

जिला अधिकारी ने चालू वित्तीय वर्ष में हुए ऑपरेशन का ब्रेकअप डाटा ऑपरेशन की श्रणीवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, 

रूद्रपुर 01 फरवरी, 2023- जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पिछली बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन आख्या को आगामी बैठकों में पहले एजेण्डा के रूप शामिल करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चालू वित्तीय वर्ष हुए ऑपरेशन्स का ब्रेकअप डाटा ऑपरेशन की श्रेणीवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मात्र ओपीडी तक ही सीमित न रहते हुए ऑपरेशन करने पर भी विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें ताकि जनता को स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने आयुष्मान योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि को भी आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश देेते हुए कहा कि आयुष्मान योजनान्तर्गत नियमानुसार सम्बन्धितों को समय से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाये। जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। 


समिति ने अल्ट्रासाउण्ड मशीन में ट्रेकर लगाने, रक्तकोष हेतु बिजली की अस्थिरता को रोकने के लिए 40 किलावाट 110 वाॅल्ट सर्वो को जैम पोर्टल से खरीदने, कैन्टीन संचालन हेतु पूर्व दरों पर नवीनीकरण करने, ओटी हेतु 50 कटसीट तथा 50 गाउन खरीदे का अनुमोदन किया। 

बैठक में मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ.कैलाश राणा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक चिकित्सालय में कुल 90744 ओपीडी की गई है। उन्होंने बताया कि 10632 रोगियों को भर्ती किया गया, 943 ऑपरेशन, 6565 अल्ट्रासाउण्ड, 7471 एक्स-रे, 61205 पैथोलोजी जाॅचें, 2539 प्रसव कराने के साथ ही 4123 यूनिट रक्त संकलन तथा 3909 यूनिट रक्त वितरण किया गया है।

बैठक में एसीएमओ डाॅ.हरेन्द्र मलिक, जिला हौम्योपैथिक अधिकारी डाॅ.महेश चन्द्र, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ.आषुतोष पन्त सहित सम्बन्धित चिकित्सक व कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*

*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।  बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता  मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति  पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,

*पिछड़ों अति पिछड़ों शूद्रों अछूतों तथाकथित जाति धर्म से आजादी की चाबी बाबा साहब का भारतीय संविधान-गादरे*

(हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और  भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें--गादरे)* मेरठ:--बाबा ज्योति बा फुले और बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न ही नहीं विश्व रतन की जयंती पर हमें शपथ लेनी होगी की हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त मूल निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आज हम कुछ विदेशी षड्यंत्र कार्यों यहूदियों पूंजीपतियों अवसर वादियों फासीवादी लोगों के चंगुल से निकलने के लिए एक आजादी की लडाई लरनी होगी। आज भी आजाद होते हुए फंसे हुए हैं। डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र और भारतीय संविधान को अपने हाथों से दुश्मन के चंगुल में परिस्थितियों को समझें। sc obc st MINORITIES खुद सर्वनाश करने पर लगे हुए हैं और आने वाली नस्लों को गु