Skip to main content

जिला अधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग मित्र उद्यमियों की बैठक में उद्यमियों एवं औद्योगिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई,

 जिला अधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग मित्र उद्यमियों की बैठक में उद्यमियों एवं औद्योगिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई, 

उत्तराखंड से हनीफ रज़ा की रिपोर्ट, 

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने बैठक में बताया कि जनपद में वर्तमान में अकार्यरत अस्थानों को नोटिस भेजा गया|


 चंपावत 1 फरवरी 2023,  जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की योजनावार प्रगति की समीक्षा के अतिरिक्त जनपद में उद्यमियों एवं औद्योगिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं के निदान हेतु चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया की जनपद में वर्तमान में अकार्यरत औद्योगिक अस्थानों को नोटिस भेजा गया, जिसमें से कुछ ही अस्थानो के द्वारा अकार्यरत होने संबंधी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराई गई  है। जिस पर जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी को निर्देश दिए कि जो ओद्योगिक आस्थान संचालित नहीं हो रहे है इस संबंध में उद्योग निदेशालय से पत्राचार करते हुए नियमानुसार भूखंड निरस्तीकरण की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मिनी औद्योगिक अस्थानों के निर्माण हेतु विभिन्न स्थानों छीनीगोठ, गुदमी, डूंगरासेठी लोहाघाट आदि स्थानों में भूमि चयन कर औद्योगिक इकाइयों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराए जाय, उन्होंने भूमि चयन हेतु सभी उपजिलाधिकारी को भी निर्देश दिए। 


      बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य उद्यमियों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की पैकेजिंग व्यवस्था हेतु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग द्वारा चंपावत में पैकेजिंग केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही पैकेजिंग केन्द्र हेतु भूमि चयन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनान्तर्गत जिस प्रयोजन अंतर्गत इकाइयों को कार्य करना है, यह सुनिश्चित कर लें कि वे उसी प्रयोजन में कार्य कर रहे है और शीघ्र ही निरीक्षण कर नियम का पालन नहीं करने वाली इकाइयों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में एक जनपद दो उत्पाद के तहत लोहाघाट में स्थापित लोहउत्पाद ग्रोथ सेंटर के समीप स्क्रैप यार्ड बनाए जाने के संबंध में चर्चा की,  जिसमें जिलाधिकारी ने प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मिलेट वर्ष 2023 में स्थानीय मोटे अनाजों पर आधारित उत्पादों को प्रसादों के रूप में तैयार करने हेतु जनपद के मंदिर के पुजारियों तथा स्वयं सहायता समूहों से समन्वय स्थापित कर एक्शन प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। 


     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डा.दीपक मुरारी, अधिशासी अभियंता विद्युत एसके गुप्ता, प्रबंधक सोमनाथ गर्ग, उद्यमी महेश चौड़ाकोटी, चंद्र किशोर बोहरा, राजेश उप्रेती, सोनू सक्सेना सहितविभिन्न बैकों से आए प्रबंधक, अधिकारी,उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

भगवत सरन ने किया तूफानी दौरा

 Report By :Anita Devi  बहेड़ी/ शनिवार को पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन  के प्रत्यासी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव  स्टार प्रचारक  विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी ने लाभ लस्कर के साथ तूफानी दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के गांव मानपुर, बंजरिया, नारायन नगला, बंजरिया में लगातार तीन सभाएं की इन सभाओं में आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों ने भाग लिया और भगवत सरन गंगवार का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर लोगों का यही कहना था कि सपा सरकार में मजदूर किसान और जवान बहुत खुश था वह ऐसे गांव मे छुट्टा जानवर फसल नहीं खाते थे मजदूर को महंगाई न बढ़ने से भरपूर काम मिलता था और सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान को नौकरी के साथ सुख सुविधा दी जाती थी आज एनडीए सरकार ने सैनिकों की भर्ती में अग्नि वीर योजना चला कर उनके साथ धोखा किया है सरकार कहती है हमने निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं परंतु दुख की बात यह है कि जिन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं जो उन्हें भर सके गरीबों की रसोई में खाना इतना महंगा हो च