जिला अधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग मित्र उद्यमियों की बैठक में उद्यमियों एवं औद्योगिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई,
जिला अधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग मित्र उद्यमियों की बैठक में उद्यमियों एवं औद्योगिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई,
उत्तराखंड से हनीफ रज़ा की रिपोर्ट,
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने बैठक में बताया कि जनपद में वर्तमान में अकार्यरत अस्थानों को नोटिस भेजा गया|
चंपावत 1 फरवरी 2023, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की योजनावार प्रगति की समीक्षा के अतिरिक्त जनपद में उद्यमियों एवं औद्योगिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं के निदान हेतु चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया की जनपद में वर्तमान में अकार्यरत औद्योगिक अस्थानों को नोटिस भेजा गया, जिसमें से कुछ ही अस्थानो के द्वारा अकार्यरत होने संबंधी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराई गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने जीएम डीआईसी को निर्देश दिए कि जो ओद्योगिक आस्थान संचालित नहीं हो रहे है इस संबंध में उद्योग निदेशालय से पत्राचार करते हुए नियमानुसार भूखंड निरस्तीकरण की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मिनी औद्योगिक अस्थानों के निर्माण हेतु विभिन्न स्थानों छीनीगोठ, गुदमी, डूंगरासेठी लोहाघाट आदि स्थानों में भूमि चयन कर औद्योगिक इकाइयों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराए जाय, उन्होंने भूमि चयन हेतु सभी उपजिलाधिकारी को भी निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य उद्यमियों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की पैकेजिंग व्यवस्था हेतु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग द्वारा चंपावत में पैकेजिंग केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही पैकेजिंग केन्द्र हेतु भूमि चयन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनान्तर्गत जिस प्रयोजन अंतर्गत इकाइयों को कार्य करना है, यह सुनिश्चित कर लें कि वे उसी प्रयोजन में कार्य कर रहे है और शीघ्र ही निरीक्षण कर नियम का पालन नहीं करने वाली इकाइयों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में एक जनपद दो उत्पाद के तहत लोहाघाट में स्थापित लोहउत्पाद ग्रोथ सेंटर के समीप स्क्रैप यार्ड बनाए जाने के संबंध में चर्चा की, जिसमें जिलाधिकारी ने प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मिलेट वर्ष 2023 में स्थानीय मोटे अनाजों पर आधारित उत्पादों को प्रसादों के रूप में तैयार करने हेतु जनपद के मंदिर के पुजारियों तथा स्वयं सहायता समूहों से समन्वय स्थापित कर एक्शन प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डा.दीपक मुरारी, अधिशासी अभियंता विद्युत एसके गुप्ता, प्रबंधक सोमनाथ गर्ग, उद्यमी महेश चौड़ाकोटी, चंद्र किशोर बोहरा, राजेश उप्रेती, सोनू सक्सेना सहितविभिन्न बैकों से आए प्रबंधक, अधिकारी,उद्यमी आदि उपस्थित रहे।