Skip to main content

मान्यवर कांशीराम साहब की तर्ज पर सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के लिए लक्ष्य कमांडर समाज में समाज के लिए 365 दिन बहुजन समाज में उठ खड़े होने की इच्छाशक्ति का निर्माण करना होगा: लक्ष्य

 मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के संघर्षों को भी याद किया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर भी प्रकाश डाला|

सीतापुर, भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की सीतापुर टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत सीतापुर के कमलापुर क्षेत्र के गांव चमरहिया में एक कैडर कैंप का आयोजन किया। इसके बाद लक्ष्य कमांडरों ने गांव वासियों के साथ मिलकर गांव में एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें शिक्षा, शोषण व महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगाए l गांव वासियों की सहभागिता तथा जोश भविष्य के बदलाव की ओर इशारा कर रही थी l

यहां यह बता दें कि लक्ष्य के कमांडर गांव गांव घर घर जाकर समाज को निरंतर जागरूक करने में जुटे है तथा वे समाज में लक्ष्य संगठन के संपर्क कार्यालय भी बहुत तेजी के साथ खोल रहे है ताकि सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन मजबूत हो सके       बहुजन समाज में उठ खड़े होने की इच्छा शक्ति का निर्माण करना होगा अर्थात् समाज में सामाजिक जड़ों का निर्माण करके उनको मजबूती देनी होगी। तभी जाकर सामाजिक आंदोलन मजबूत बनाया जा सकता है। यह बात लक्ष्य के कमांडरों ने अपने संबोधन में कही l 


उन्होंने कहा कि यह बात मान्यवर कांशीराम साहब ने भी कही थी और उन्ही की तर्ज पर लक्ष्य के कमांडर कार्य कर रहें है ताकि मांगने वाला समाज देने वाला बन सके अर्थात् हुक्मरान बन सके l

लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के संघर्षों को भी याद किया और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर भी प्रकाश डाला l

इस अभियान में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, अंजू सिंह, सुमन बौद्ध, एस पी कौशल, विनय प्रेम, प्रदीप बौद्ध,शैलेंद्र राज,शाकिर अली व डॉ  खजान सिंह ने हिस्सा l

कार्यक्रम के आयोजन में लक्ष्य कमांडर अजय पाल गौतम,परमेश्वर दीन, अरविंद गौतम,अनुज गौतम, श्याम लाल,जमुना प्रसाद, तुलसी राम, मंशा राम,नत्था लाल, शिव बालक, जगदीश गौतम,रिंकू गौतम, महेश,जगदेव प्रसाद, रजनीश, संजय,गुड्डू,अंजनी, राहुल शामिल रहे l

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन