Skip to main content

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के जनक, जननायक मान्यवर कांशीराम जी के 89 वें जन्म दिवस डॉक्टर जयपाल सिंह जिला अध्यक्ष बरेली की अध्यक्षता में मनाया गया|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 


मान्यवर कांशीराम जी के 89 वें जन्मदिवस पर अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने सत्ता प्राप्ति के  मान्यवर कांशीराम जी को मार्गदर्शक बताया|


बरेली,आज दिनांक 15 मार्च 2023 को  बहुजन समाज पार्टी के मंडलीय कार्यालय पर बामसेफ, डी एस 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक, बुकर टी वाशिंगटन ऑफ इंडिया,मान्यवर कांशी राम साहब का 89 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह द्वारा की गई,  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर के मुख्य जोन इंचार्ज पूर्व मंत्री माननीय राजकुमार गौतम व माननीय लक्ष्मी नारायण सागर, माननीय जयपाल सिंह, माननीय यशपाल सिंह गुरु जी, मंडल जोन इंचार्ज माननीय जगदीश प्रसाद बाबू जी, माननीय राजेश सागर, माननीय राजवीर सिंह, माननीय माननीय राजीव सिंह माननीय राज बाबू पटेल जिला उपाध्यक्ष, अब्दुल कादिर महासचिव, राजेंद्र कश्यप कोषा अध्यक्ष, भूपेंद्र शर्मा माननीय तौफीक प्रधान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा माननीय केहरी सिंह, माननीय पंकज कुरील, माननीय दीनदयाल एडवोकेट, माननीय श्याम मूर्ति सिंह, माननीय अयोध्या प्रसाद गंगवार, माननीय जितेंद्र मुंडे,  माननीय नरेंद्र सागर, जी पी गौतम (गौरव), पूर्व प्रत्याशी श्रीमती शालिनी सिंह, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा एड०अनिल कुमार वाल्मीकि, पूर्व प्रत्याशी मंडल कार्यालय प्रभारी नंदकिशोर सागर, मोहम्मद इसरार,शकील अहमद, बसपा नेत्री केसर गौतम, नरेंद्र कुमार सागर एडवोकेट, विधानसभा एवं विधानसभा के सभी पदाधिकारी बामसेफ के सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे| 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने संबोधन करते हुए मान्यवर कांशी राम जी के जन्मदिन पर सबको बधाई और मंगलकामनाएं दी, पूर्व मंत्री ने काशीराम साहब के जन्मदिन पर वृहत रूप से बताया कि साहब का उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं था बल्कि सत्ता के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन करना था, जिससे सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय का सपना जो बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर का था वह पूरा किया जा सके, मान्यवर कांशी राम जी का कहना था की सभी  समस्याओं का एक ही हल है कि संसद रूपी मंदिर पर कब्जा करो,  साहब बहुजनों को हुक्मरान  बनाना चाहते थे उनके उन्हीं के रास्ते पर चलकर माननीय, बहन जी ने उत्तर प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई और गरीबों दुखियों वंचितों पिछड़े वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लिए सकारात्मक कार्य किये इसके साथ ही बरेली मंडल जॉन इंचार्ज 

यशपाल सिंह ने मान्यवर कांशीराम जी के जन्म दिवस समारोह में बोलते हुए उनके जीवन पर गहराई से प्रकाश डाला मान्यवर साहब की अटूट मेहनत के  परिणाम से भारत में एकछत्र राज्य करने वाली पार्टी कांग्रेस एंड कंपनी को मिट्टी में मिला दिया भारत में अगर मान्यवर साहब का जन्म ना हुआ होता तो कांग्रेसी एंड कंपनी ने अंबेडकर साहब और उनके मिशन मोमेंट को खत्म ही कर दिया था जॉन इंचार्ज भ्रम सुख सागर ने मान्यवर साहब के उनके कर्तव्य और उनके आदर्शवादी विचारों पर गहनता से प्रकाश डाला बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने मान्यवर साहब के आदर्शों एवं व्यक्तित्व को बताते हुए बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा और जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को मान्यवर साहब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया आज 123 बिथरी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष पद पर पंकज सिंह कुरील को अध्यक्ष की घोषणा सर्वसम्मति से की गई|


Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*

*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।  बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता  मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति  पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,

*पिछड़ों अति पिछड़ों शूद्रों अछूतों तथाकथित जाति धर्म से आजादी की चाबी बाबा साहब का भारतीय संविधान-गादरे*

(हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और  भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें--गादरे)* मेरठ:--बाबा ज्योति बा फुले और बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न ही नहीं विश्व रतन की जयंती पर हमें शपथ लेनी होगी की हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त मूल निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आज हम कुछ विदेशी षड्यंत्र कार्यों यहूदियों पूंजीपतियों अवसर वादियों फासीवादी लोगों के चंगुल से निकलने के लिए एक आजादी की लडाई लरनी होगी। आज भी आजाद होते हुए फंसे हुए हैं। डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र और भारतीय संविधान को अपने हाथों से दुश्मन के चंगुल में परिस्थितियों को समझें। sc obc st MINORITIES खुद सर्वनाश करने पर लगे हुए हैं और आने वाली नस्लों को गु