बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के जनक, जननायक मान्यवर कांशीराम जी के 89 वें जन्म दिवस डॉक्टर जयपाल सिंह जिला अध्यक्ष बरेली की अध्यक्षता में मनाया गया|
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
मान्यवर कांशीराम जी के 89 वें जन्मदिवस पर अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने सत्ता प्राप्ति के मान्यवर कांशीराम जी को मार्गदर्शक बताया|
बरेली,आज दिनांक 15 मार्च 2023 को बहुजन समाज पार्टी के मंडलीय कार्यालय पर बामसेफ, डी एस 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक, बुकर टी वाशिंगटन ऑफ इंडिया,मान्यवर कांशी राम साहब का 89 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह द्वारा की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर के मुख्य जोन इंचार्ज पूर्व मंत्री माननीय राजकुमार गौतम व माननीय लक्ष्मी नारायण सागर, माननीय जयपाल सिंह, माननीय यशपाल सिंह गुरु जी, मंडल जोन इंचार्ज माननीय जगदीश प्रसाद बाबू जी, माननीय राजेश सागर, माननीय राजवीर सिंह, माननीय माननीय राजीव सिंह माननीय राज बाबू पटेल जिला उपाध्यक्ष, अब्दुल कादिर महासचिव, राजेंद्र कश्यप कोषा अध्यक्ष, भूपेंद्र शर्मा माननीय तौफीक प्रधान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा माननीय केहरी सिंह, माननीय पंकज कुरील, माननीय दीनदयाल एडवोकेट, माननीय श्याम मूर्ति सिंह, माननीय अयोध्या प्रसाद गंगवार, माननीय जितेंद्र मुंडे, माननीय नरेंद्र सागर, जी पी गौतम (गौरव), पूर्व प्रत्याशी श्रीमती शालिनी सिंह, पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा एड०अनिल कुमार वाल्मीकि, पूर्व प्रत्याशी मंडल कार्यालय प्रभारी नंदकिशोर सागर, मोहम्मद इसरार,शकील अहमद, बसपा नेत्री केसर गौतम, नरेंद्र कुमार सागर एडवोकेट, विधानसभा एवं विधानसभा के सभी पदाधिकारी बामसेफ के सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने संबोधन करते हुए मान्यवर कांशी राम जी के जन्मदिन पर सबको बधाई और मंगलकामनाएं दी, पूर्व मंत्री ने काशीराम साहब के जन्मदिन पर वृहत रूप से बताया कि साहब का उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं था बल्कि सत्ता के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन करना था, जिससे सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय का सपना जो बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर का था वह पूरा किया जा सके, मान्यवर कांशी राम जी का कहना था की सभी समस्याओं का एक ही हल है कि संसद रूपी मंदिर पर कब्जा करो, साहब बहुजनों को हुक्मरान बनाना चाहते थे उनके उन्हीं के रास्ते पर चलकर माननीय, बहन जी ने उत्तर प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई और गरीबों दुखियों वंचितों पिछड़े वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लिए सकारात्मक कार्य किये इसके साथ ही बरेली मंडल जॉन इंचार्ज
यशपाल सिंह ने मान्यवर कांशीराम जी के जन्म दिवस समारोह में बोलते हुए उनके जीवन पर गहराई से प्रकाश डाला मान्यवर साहब की अटूट मेहनत के परिणाम से भारत में एकछत्र राज्य करने वाली पार्टी कांग्रेस एंड कंपनी को मिट्टी में मिला दिया भारत में अगर मान्यवर साहब का जन्म ना हुआ होता तो कांग्रेसी एंड कंपनी ने अंबेडकर साहब और उनके मिशन मोमेंट को खत्म ही कर दिया था जॉन इंचार्ज भ्रम सुख सागर ने मान्यवर साहब के उनके कर्तव्य और उनके आदर्शवादी विचारों पर गहनता से प्रकाश डाला बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने मान्यवर साहब के आदर्शों एवं व्यक्तित्व को बताते हुए बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा और जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को मान्यवर साहब के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया आज 123 बिथरी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष पद पर पंकज सिंह कुरील को अध्यक्ष की घोषणा सर्वसम्मति से की गई|