पवित्र रमजान महा और नवरात्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से उप जिलाधिकारी को दिया गया पत्र
खलील शाह की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ)आज दिनांक 21 मार्च 2023 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सरधना नगर की टीम के द्वारा एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सरधना को दिया गया।
श्रीमान उपजिलाधिकारी सरधना (मेरठ) पवित्र रमजान माह के आगमन एवं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर साफस सफाईएवं खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने तथा सहरी व इफ्तार में पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराने के सम्बंध में आपको अवगत कराना है कि आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलीमीन की ओर सरधना नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत समस्त धार्मिक स्थलो मन्दिर व मस्जिद के निकट साफ-सफाई कराई जाये।
सफेदी डाली जाये । पवित्र माह रमजान का आगमन 23 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है। नवरात्र और रमजान के पावन अवसर पर हिन्दू मुस्लिम दोनो सम्प्रदाय की बस्तियों में विशेष सफाई वयवस्था, अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का उचित प्रबंध व अच्छी लाइट व्यवस्था करायी जाये। सरधना नगर में पेयजल व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाये । हिन्दू मुस्लिम एकता व आपसी भाईचारा को मजबूत करने के प्रयास किये जाये।
इस ज्ञापन देने में सरधना नगर अध्यक्ष एस ए बेताब, सैयाद राणा, खालिद मलिक, कारी उम्मीद उर रहमान कासमी,डॉक्टर असद सिद्दीकी, रहीमुद्दीन,ए के खान, आदिल उर्फ गुल्लू आदि उपस्थित रहे।
►