खलील शाह की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ)आज दिनांक 22 मार्च 2023 को दर्पण समाज सेवा समिति के द्वारा सरधना के लश्कर गंज बाजार स्थित कार्यालय में विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने जल की बर्बादी रोकने और जल बचाने का संकल्प लिया । वक्ताओं ने बताया कि 22 मार्च को विश्व जल दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका उद्देश्य क्या है। इस अवसर पर दर्पण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष हाशिम मलिक ने लोगों से आह्वान किया कि वह जल का दुरुपयोग बिल्कुल ना करें। आज जलस्तर नीचे जा रहा है जो बहुत ही चिंता की बात है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस ए बेताब पत्रकार ने कहा कि आज विश्व जल दिवस के महत्व को समझने की जरूरत है जल का अत्यधिक दोहन हमें बर्बादी की तरफ ले जा रहा है। यदि हमने आज इस पर ध्यान ना दिया तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेगी। आज भी लाखों लोगों को पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है। 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व जल दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। 22 मार्च 1993 से विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। हमें जल को संरक्षित करने के प्रयत्न करने चाहिए और जल की बर्बादी को रोकना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सूलेमान पूर्व दरोगा,गौरव शर्मा, अरविंद कुमार, आरती देवी, आदिल खान, मोमिन अली, आफताब, आदि मौजूद रहे।