गुल फाउंडेशन ने रोजे़दारों को तीसरे रोज़े में रमज़ान किट देकर ईद से पहले ईद का तोहफा रोजे़दारों को देकर ज़रूरतमंदों के साथ खुशियाँ साझा की|
लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
लखनऊ में रमजान के तीसरे रोजे को गुल फाउंडेशन ने रोजेदारों को रमज़ान किट देकर ईद से पहले ईद का तोहफा दे दिया पुराने लखनऊ पहुंचकर जो भी जरूरतमंद है उनको ढूंढ कर रमजान कि तीसरे रोजे पर गुल फाउंडेशन ने सभी जरूरतमंदों को एक महीने का राशन व नये कपडे दिए। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राना सईद ने अपने हाथों से आए हुए जरूरतमंदों को बैठाया और बड़े प्यार से रमजान किट व नए कपड़े उपहार स्वरूप दिए गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ गुल फाउंडेशन की पूरी टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें जोया, सीमा,शाहिना, परवीन अख्तर, शुभ्रा सक्सेना, मौजूद रहे गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राना सईद ने अपने साक्षात्कार मे कहा। वे रमजान भर अलग-अलग जगह जाकर लखनऊ के सभी जरूरतमंदों को यह रमजान किट देंगी जिसमें एक महीने का राशन व नये कपड़े हैं तीसरे रोजे यानी कि आज से इसकी शुरुआत हो गई है।और यह पूरे रमजान यहां मुहिम जारी रहेगी।