Skip to main content

गुल फाउंडेशन सामाजिक संगठन की ओर से गरीब रोजेदारों को मिली खुशियों की सौगात लखनऊ के लोहिया पार्क के पास सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट देकर गरीब रोजेदारों में बाटी खुशियां|

 लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

रमजान किट पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की की सराहना करते हुए  दुआएं भी दी|

लखनऊ,गुल फाउंडेशन ने उठाई मुहिम रमजान के पाक महीने में हर जरूरतमंद के घर पहुंचेगा  अनाज और जरूरत का हर सामान इसके तहत गुल फाउंडेशन ने 30 मार्च  लोहिया पार्क के पास गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट दी। जिसमे 1 महीने का राशन नए कपड़े और जरूरत का पूरा सामान उपलब्ध कराया ।रमजान किट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए हुए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की एवं दुआएं भी दी।फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने आए हुए सभी लोगों से कहा कि वह हमेशा तत्पर लोगों की मदद के लिए खड़ी रहेंगी उनकी संस्था बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करती रहेगी ।गुल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभासद संजय सिंह .मोहम्मद अफ़ज़ल (व्यापार माडल)मोहम्मद आदिल ,ई. अजय कुमार डॉ अशफ़ाक़ अहमद,  अब्दुल वाहिद ,ज़ुबैर अहमद 


 गुल फाउंडेशन की टीम मेंबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सीमा, जोया, परवीन अख्तर, शुभ्रा सक्सेना,आमिर आदि लोग मौजूद रहे| गुल फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के बारे में फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद से हमारे संवाददाता ने गुल फाउंडेशन की सफलता का राज़ जानने और रमजान के महीने में गरीब परिवार के रोजेदारों के लिए रमजान किट वितरण के बारे में जानकारी की तो गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा  गुलेराना सईद ने बताया कि  गुल फाउंडेशन की कोशिश रहती है| 

कि सभी धर्मों के सभी पर्वों पर जो गरीब परिवार के लोग अपने अपने पर्वों के अवसर पर खुशियों से महरूम रह जाते हैं| उन परिवारों में खुशियां बांटने के लिए गुल फाउंडेशन की और से होली दीपावली क्रिसमस रमजा़न और ईद के मौके पर हम हर संभव कोशिश करते हैं| के गरीब परिवारों की मदद करके उनके साथ पर्व मनाएं जिससे उनके चेहरे पर खुशियां नजर आए| गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुले राना सईद ने बताया कि गुल फाउंडेशन की ओर से जो सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं| उसमें गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के अलावा सर्दी के मौसम में कपड़ों का वितरण करना वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों और बुजुर्ग महिलाओं के साथ त्योहार मना कर उनके साथ खुशियां बांटने का कार्य गुल फंडेशन द्वारा किया जाता है| 

गुलेराना सईद ने कहा कि अंग्रेजी में एक मुहावरा है देयर इज ग्रेट जॉय सेल्फलेस सर्विस, निस्वार्थ सेवा परम धर्म, जिस से प्रभावित होकर हमने गुल फाउंडेशन के माध्यम से गरीबों की सेवा करने का जो संकल्प लेकर अपने खर्च से गरीबों की मदद करने का जो कार्य छोटे स्तर पर शुरू किया था| उससे प्रभावित होकर हमारी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ शहर के इंसानियत पसंद गरीब परवर लोग लगातार गुल फाउंडेशन से जुड़कर हमारी मुहिम का हिस्सा बनने लगे हैं| जिसकी वजह से आज गुल फाउंडेशन के माध्यम से सैकड़ों की तादाद में गरीब परिवार के लोगों को रमजा़न के मौके पर रोजेदारों को रमजा़न किट देकर सैकड़ों परिवारों में खुशियां बांटने का काम किया है| गुल फाउंडेशन के इस कार्य में बिना सरकारी सहयोग के इंसानियत पसंद गरीब परवर लोगों की मदद से इतना बड़ा आयोजन किया जा सका है| गुलेराना सईद ने कहा गरीबों की सेवा का संकल्प लेकर गुल फाउंडेशन के माध्यम से मैं अकेली ही निकली थी मंजिले जानिब मगर, लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया, यही है गुल फाउंडेशन की सफलता का राज़


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन