मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
मंसूरी समाज के उभरते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में हर किस्म की सहायता करेगा महाराष्ट्र का जमीअतुल मन्सूर संगठन|
महाराष्ट्र प्रदेश जमीयातुल मंसूर मंसूरी पिंजारी नददाफ़ समाज का सम्मेलन मुंबई गोवन्डी के नियाज अहमद हॉल में जामियातुल मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष आरिफ भाई मंसूरी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वहां पर महाराष्ट्र प्रदेश जामियातुल मंसूर के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब नदाफ प्रदेश महासचिव पीर मोहम्मद मंसूरी प्रदेश प्रदेश सलाहकार सिकंदर नदाफ प्रदेश सचिव बशीर पिंजारी सीनियर लीडर भैय्या साहब मंसूरी कारगिल योद्धा साजिद पिंजारी मुंबई अध्यक्ष शहजाद मंसूरी मुंबई उपाध्यक्ष हाजी
शब्बीर मंसूरी मुंबई उपाध्यक्ष शब्बीर मंसूरी कुर्ला अध्यक्ष शहजाद मंसूरी नासिक जिला अध्यक्ष एनुदद्दिन मंसूरी और उनकी टीम पूना जिला अध्यक्ष अनीस पिंजारी और उनकी टीम भायखला से रईस मंसूरी बांद्रा से शरीफ कादरी और उनकी टीम पहुंच कर अपने खयालात का इजहार किया महाराष्ट्र प्रदेश में बिरादरी को संगठित करना बिरादरी के बच्चों को अच्छी तालीम दिलाना बिरादरी के लोगों को सियासी हिस्सेदारी लेना इन मुद्दों पर आए हुए सभी मंसूरी नेताओं ने जोर दिया।
वहीं पर काफी तादाद में समाज के लोगों ने पहुंच कर प्रोग्राम को कामयाब बनाया इस प्रोग्राम का आयोजन गोवन्डी के अब्दुल बारी मंसूरी नसीम मंसूरी अली अहमद मंसूरी नूर मोहम्मद मंसूरी अजीम मंसूरी और मंसूरी पिंजारी नदाफ समाज की टीम और उनकी टीम ने किया है, आज के कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश जमीअतुल मनसूर के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ भाई मंसूरी ने हमारे संवाददाता को बताया कि भारत के कई राज्यों में मंसूरी समाज के संगठन काम कर रहे हैं परंतु महाराष्ट्र संगठन के जो लोग काम कर रहे हैं उनका लक्ष्य मंसूरी समाज में राजनीतिक चेतना पैदा करने के साथ ही समाज के लोगों में सत्ता की भूख पैदा कर सत्ता में भागीदारी हासिल करने के साथ ही समाज में निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा के लिए महाराष्ट्र प्रदेश जमीअतुल मनसूर की ओर से हर तरह की होनहार बच्चों के लिए मदद करने के अलावा अधिक से अधिक संख्या में डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आदि की तैयारियों में हर तरह की मदद करने के साथ ही सिविल पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों आदि के अलावा जो मंसूरी समाज के बच्चे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस जे, आदि की तैयारियां करेंगे महाराष्ट्र मंसूरी समाज के लोग हर तरह से उभरती हुई प्रतिभाओं को मदद करने का काम करेगें,आरिफ भाई मंसूरी ने बताया के जिस तरह महाराष्ट्र के अंदर महाराष्ट्र जमीअतुल मनसूर के लोग कार्य कर रहे हैं इसी तरह हर राज्य में कार्य किया जाता तो सत्ता से लेकर शासन तक मंसूरी समाज के लोगों की भागीदारी मिलना शुरू हो गई होती| उन्होंने बताया मंसूरी समाज की जनगणना से लेकर मंसूरी समाज में जागरूकता के लिए जिस तरह महाराष्ट्र के मंसूरी कार्य कर रहे हैं अगर अन्य राज्यों में भी इसी तरह काम किया जाए तो मंसूरी समाज हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता हुआ दिखेगा|