आल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी कार्यकर्ताओं ने खम्भों में करंट चैक कराने और खम्भों पर प्लास्टिक पन्नी लिपटवाने को दिया ज्ञापन।
सरधना (मेरठ) 6/7/2023 आज आल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी कार्यकर्ताओं ने खम्भों में करंट चैक कराने और खम्भों पर प्लास्टिक पन्नी लिपटवाने को दिया ज्ञापन।
सरधना नगरवासी बिजली की कटौती और बिजली के जर्जर खम्बो से जहां परेशान हैं वहीं आम नागरिकों में एक डर और पैदा हो गया कि बरसात के इस मौसम में कहीं किसी खम्भे में करंट ना उतर आया हो और कोई अनहोनी ना हो जाए। यह डर कर सरधना में रिहान नामक युवक की मौत खम्भे से करंट लगने से हो गयी थी।
इसी सिलसिले में आज एसडीओ विद्युत सरधना को एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन देकर बिजली के खम्भों में करंट चैक कराकर उनपर प्लास्टिक पन्नी लिपटवाने की मांग की , जिससे भविष्य में कल जैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो । बरसात का मौसम है और लोहे के खम्भों में तार टच होने के कारण करंट आ जाता है और खम्भे के सम्पर्क में आने से इंसानों और जानवरों तक की मौत हो जाती है। जिसकी ताजा मिसाल कल रिहान पुत्र इरशाद की खम्भे से करंट लगने के कारण हुईं मौत है।
ज्ञापन में अतिशीघ्र इस पर काम करने की मांग की क्योंकि बरसात का मौसम है और कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गयी है, और समय कांवड़ यात्री भी अपने घरों से यात्रा के लिए निकलते हैं और उनके साथ भारी संख्या में परिवार वाले और श्रद्धालु भी साथ साथ रहते हैं।
एस डी ओ कुमार अनिकेत ने कहा आज ही सर्वे का काम शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्यत विधानसभा अध्यक्ष हनीफ राणा, नगर अध्यक्ष डा. वली युर्रहमान, नगर संयुक्त महासचिव राशिद कुरैशी, सय्याद राणा, हाजी मुन्ना, हाजी शमशाद, हाजी जाकिर, शौकीन बेताब, खालिद मलिक, अकरम बाबू , खालिद मलिक सलावा, मौ.सुहैल, मुशाहिद सैफी, डा उवेश शेख, नौशाद सैफी, मौ अहद, बिलाल मलिक, मौ आसिफ, मौ चांद, अनस अंसारी, हमजा अंसारी, सुहैल सैफी, आदिल सैफी, शारून पठान, रिजवान अंसारी आदि