Skip to main content

छह कांवड़ियों की मौत का मामला: जांच में बड़ा खुलासा, सामने आई विद्युत निगम की ये लापरवाही, दर्दनाक था हादसा

Report By : Mohd Anas

Meerut News : ग्रामीणों का दावा है कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। जांच रिपोर्ट में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है।

मेरठ में राली चौहान गांव के छह कांवड़ियों की मौत के मामले में विद्युत निगम की लापरवाही सामने आई है। पुलिस-प्रशासन, विद्युत निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने दावा है कि डाक कांवड़ का फ्रेम हाईटेंशन लाइन से टरकाने के बाद लोगों ने रैसना विद्युत फीडर पर कई बार फोन किया, लेकिन सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) ने फोन रिसीव नहीं किया था। समय पर फोन उठ जाता तो शायद कांवड़ियों की जान बच जाती। ग्रामीणों ने कुछ साक्ष्य भी पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं।


एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एके सिंह व पीडब्ल्यूडी विभाग से संजय सिंह की संयुक्त टीम का गांव में कैंप लगा था। सोमवार को इस टीम ने डाक कांवड़ में शामिल ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। इससे पहले रविवार को पीवीवीएनएल की एमडी चैत्रा वी ने प्रेसवार्ता में बताया था कि हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई मानकों के आधार पर ठीक है।

जांच में पता चला कि राली चौहान गांव के बाहर अम्हैड़ा और रैसना विद्युत फीडर लगता है। दोनों फीडरों की लाइन 30-30 मीटर की दूरी पर है। जिस लाइन से करंट लगा है, वह रैसना फीडर के तहत आती है। अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि हाईटेंशन लाइन का कनेक्शन किस फीडर से है। इसके चलते ग्रामीण अम्हैड़ा फीडर में फोन मिलाते रहे। हालांकि गांव के कई लोगों ने रैसना फीडर के एसएसओ और जेई को फोन करने की बात कही है। ग्रामीणों ने हादसे के दौरान की गई कुछ काॅल डिटेल्स भी दी हैं।

हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई 16.7 फीट दिखाई

ग्रामीणों ने जांच टीम से हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई दोबारा नापने की मांग की। इसके बाद टीम ने लाइन नापी। इसमें मौके पर ऊंचाई 16.7 फीट मिली। इसे मानक से कम बताया गया। इस मामले पर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। विद्युत निगम को हादसे का जिम्मेदार ठहराकर ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

पहले भी कर चुके शिकायत

लोगों ने एसपी ट्रैफिक से कहा कि शुरू में जब हाईटेंशन लाइन गांव के बीच से निकाली जा रही थी, तभी गांव के लोगों ने विरोध किया था। आरोप है कि विद्युत अधिकारियों ने ट्रायल के लिए लाइन खींचने और बाद में उसे हटाने की बात कही थी। ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन का करंट लोहे के पोल में उतरने से कई बार पालतू पशुओं की मौत भी हो चुकी है। ऐसी घटनाओं में भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कुछ ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए हैं। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई नापने की मांग रखी है। विद्युत अधिकारियों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जाएगी। टीम अभी जांच में जुटी है। तथ्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। - अमित कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन

गांव के लोगों ने कई आरोप लगाए हैं। कई लोगों और विद्युत अधिकारियों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, संबंधित लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। - दीपक मीणा, डीएम

पूर्व मंत्री सहित कई नेताओं ने परिवार को दी सांत्वना

पीड़ितों के घरों में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के साथ एमएलसी अश्वनी त्यागी, लोकेश प्रजापति, राजकुमार सांगवान, शोराब ग्यास, नरेंद्र खजूरी, विक्की तनेजा, गौरव गिरी, सुभाष मलिक, सुरेश यादव, गिरीश त्यागी, रोहित गुर्जर सहित अन्य नेता पहुंचे। शाहिद मंजूर ने बताया कि गांव में हाईटेंशन लाइन के जाल से जान का खतरा बना हुआ है। इसे वह अपनी विधायक निधि से हटवाएंगे। उन्होंने कहा कि मुआवजे की रकम बढ़ाने के साथ ही मृतक आश्रितों के परिवार को सरकारी नौकरी, पक्के मकान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, भाजपा एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि जिस पीड़ित का मकान जर्जर हालत में होगा, उसका शीघ्र ही पक्का मकान बनवाया जाएगा। परिवार का श्रम कार्ड बनवाकर भी मदद की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से भी उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

पांच लोग अस्पताल में भर्ती, नौ घर पहुंचे

हादसे में गांव के हिमांशु, प्रशांत, लख्मी, मनीष, महेंद्र और लक्ष्य की मौत हो गई थी, जबकि 14 लोग झुलस गए थे। घायलों में प्रवीन, प्रिंस, योगेश, विनीत, अजय, रोहताश, अभिषेक, प्रदीप और अक्षय को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सेंसर, विशाल, विवेक, सुमित और राहुल का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, जिला प्रशासन के आदेश पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर के चिकित्सा प्रभारी अश्वनी कुमार टीम के साथ पीड़ितों के घर पहुंचे और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

भगवत सरन ने किया तूफानी दौरा

 Report By :Anita Devi  बहेड़ी/ शनिवार को पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन  के प्रत्यासी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव  स्टार प्रचारक  विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी ने लाभ लस्कर के साथ तूफानी दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के गांव मानपुर, बंजरिया, नारायन नगला, बंजरिया में लगातार तीन सभाएं की इन सभाओं में आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों ने भाग लिया और भगवत सरन गंगवार का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर लोगों का यही कहना था कि सपा सरकार में मजदूर किसान और जवान बहुत खुश था वह ऐसे गांव मे छुट्टा जानवर फसल नहीं खाते थे मजदूर को महंगाई न बढ़ने से भरपूर काम मिलता था और सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान को नौकरी के साथ सुख सुविधा दी जाती थी आज एनडीए सरकार ने सैनिकों की भर्ती में अग्नि वीर योजना चला कर उनके साथ धोखा किया है सरकार कहती है हमने निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं परंतु दुख की बात यह है कि जिन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं जो उन्हें भर सके गरीबों की रसोई में खाना इतना महंगा हो च