Skip to main content

छह कांवड़ियों की मौत का मामला: जांच में बड़ा खुलासा, सामने आई विद्युत निगम की ये लापरवाही, दर्दनाक था हादसा

Report By : Mohd Anas

Meerut News : ग्रामीणों का दावा है कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। जांच रिपोर्ट में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है।

मेरठ में राली चौहान गांव के छह कांवड़ियों की मौत के मामले में विद्युत निगम की लापरवाही सामने आई है। पुलिस-प्रशासन, विद्युत निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने दावा है कि डाक कांवड़ का फ्रेम हाईटेंशन लाइन से टरकाने के बाद लोगों ने रैसना विद्युत फीडर पर कई बार फोन किया, लेकिन सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) ने फोन रिसीव नहीं किया था। समय पर फोन उठ जाता तो शायद कांवड़ियों की जान बच जाती। ग्रामीणों ने कुछ साक्ष्य भी पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं।


एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एके सिंह व पीडब्ल्यूडी विभाग से संजय सिंह की संयुक्त टीम का गांव में कैंप लगा था। सोमवार को इस टीम ने डाक कांवड़ में शामिल ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद फोन किया गया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। इससे पहले रविवार को पीवीवीएनएल की एमडी चैत्रा वी ने प्रेसवार्ता में बताया था कि हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई मानकों के आधार पर ठीक है।

जांच में पता चला कि राली चौहान गांव के बाहर अम्हैड़ा और रैसना विद्युत फीडर लगता है। दोनों फीडरों की लाइन 30-30 मीटर की दूरी पर है। जिस लाइन से करंट लगा है, वह रैसना फीडर के तहत आती है। अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि हाईटेंशन लाइन का कनेक्शन किस फीडर से है। इसके चलते ग्रामीण अम्हैड़ा फीडर में फोन मिलाते रहे। हालांकि गांव के कई लोगों ने रैसना फीडर के एसएसओ और जेई को फोन करने की बात कही है। ग्रामीणों ने हादसे के दौरान की गई कुछ काॅल डिटेल्स भी दी हैं।

हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई 16.7 फीट दिखाई

ग्रामीणों ने जांच टीम से हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई दोबारा नापने की मांग की। इसके बाद टीम ने लाइन नापी। इसमें मौके पर ऊंचाई 16.7 फीट मिली। इसे मानक से कम बताया गया। इस मामले पर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। विद्युत निगम को हादसे का जिम्मेदार ठहराकर ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

पहले भी कर चुके शिकायत

लोगों ने एसपी ट्रैफिक से कहा कि शुरू में जब हाईटेंशन लाइन गांव के बीच से निकाली जा रही थी, तभी गांव के लोगों ने विरोध किया था। आरोप है कि विद्युत अधिकारियों ने ट्रायल के लिए लाइन खींचने और बाद में उसे हटाने की बात कही थी। ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन का करंट लोहे के पोल में उतरने से कई बार पालतू पशुओं की मौत भी हो चुकी है। ऐसी घटनाओं में भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कुछ ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए हैं। ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई नापने की मांग रखी है। विद्युत अधिकारियों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जाएगी। टीम अभी जांच में जुटी है। तथ्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। - अमित कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन

गांव के लोगों ने कई आरोप लगाए हैं। कई लोगों और विद्युत अधिकारियों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, संबंधित लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। - दीपक मीणा, डीएम

पूर्व मंत्री सहित कई नेताओं ने परिवार को दी सांत्वना

पीड़ितों के घरों में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के साथ एमएलसी अश्वनी त्यागी, लोकेश प्रजापति, राजकुमार सांगवान, शोराब ग्यास, नरेंद्र खजूरी, विक्की तनेजा, गौरव गिरी, सुभाष मलिक, सुरेश यादव, गिरीश त्यागी, रोहित गुर्जर सहित अन्य नेता पहुंचे। शाहिद मंजूर ने बताया कि गांव में हाईटेंशन लाइन के जाल से जान का खतरा बना हुआ है। इसे वह अपनी विधायक निधि से हटवाएंगे। उन्होंने कहा कि मुआवजे की रकम बढ़ाने के साथ ही मृतक आश्रितों के परिवार को सरकारी नौकरी, पक्के मकान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, भाजपा एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि जिस पीड़ित का मकान जर्जर हालत में होगा, उसका शीघ्र ही पक्का मकान बनवाया जाएगा। परिवार का श्रम कार्ड बनवाकर भी मदद की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से भी उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

पांच लोग अस्पताल में भर्ती, नौ घर पहुंचे

हादसे में गांव के हिमांशु, प्रशांत, लख्मी, मनीष, महेंद्र और लक्ष्य की मौत हो गई थी, जबकि 14 लोग झुलस गए थे। घायलों में प्रवीन, प्रिंस, योगेश, विनीत, अजय, रोहताश, अभिषेक, प्रदीप और अक्षय को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सेंसर, विशाल, विवेक, सुमित और राहुल का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, जिला प्रशासन के आदेश पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर के चिकित्सा प्रभारी अश्वनी कुमार टीम के साथ पीड़ितों के घर पहुंचे और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की।

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में उधार के पैसे वापस ना करने पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार|

  पीलीभीत के थाना न्यूरिया उधार के पैसे वापस न करने पर हत्या की करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.10.2022 को वादिनी पूनम यादव पत्नी कमलेश यादव निवासी ग्राम सिलेटा एरवा जनपद एटावा द्वारा दिनांक 03.10.2022 को शाम 06.30 बजे से अपने पति के घर से दवाई लेने को कहकर जाने तथा रास्ते से दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी भमौरा थाना न्यूरिया को उसके घर से ले जाने तथा वापस दीनदयाल को उसके घर छोडने के बाद पति के घर न पहुंचने के सम्बन्ध मे लिखित शिकायत थाना न्यूरिया पर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना न्यूरिया पर मु0अ0स0 462/22 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। वादिनी के पति की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा टीमें गठित कर त्वरित बरामदगी के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में थाना न्यूरिया एवं एसओजी टीम के द्वारा दीनदयाल पुत्र हुकुचन्द निवासी भमौरा थाना न्यूरिया से गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में जानकारी हुई कि वादिनी के पति कमलेश यादव जो भमौरा अड्डे के पास रेलवे फाटक पर गेट मैन की नौकरी करता था ने दीनदयाल से करीब 01 वर्ष पहले