Skip to main content

भारत देश में जंगलराज कायम न्याय व्यवस्था ठप सुरक्षा के नाम पर अत्याचार बलात्कार नहीं सामुहिक बलात्कार --गादरे*

 *

दिल्ली:-भारत देश में संविधान अलमारी में जंगलराज कायम न्याय व्यवस्था ठप सुरक्षा के नाम पर अत्याचार बलात्कार नहीं सामुहिक बलात्कार। 

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने कहा कि सुरक्षा नहीं सरेआम गोलियों सुरक्षाकर्मी के साथ अतीक अशरफ हत्या हो या भाई चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला पाकिस्तान से सीमा इंडिया में आ जाती है चौकीदार की चौकीदारी ख़त्म, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ खोखला जुमला आज मनिशा बाल्मीकि कांड न्याय नही गुजरात की बिलकीश बानो के बलात्कारियों को हत्यारों को सजा के बदले खुल्ला छोड़ दिया जाता है। नयी संसद में सांसदों को नहीं नागा साधुओं को प्रवेश कराकर न्याय व्यवस्था संविधान को आहत किया गया?   


क्या प्रधानमंत्री ग्रहमंत्री रक्षामंत्री का जमीर जिंदा नही कुछ बोलना ही नहीं है? मणिपुर में कुकी महिलाओं से बोले- कपड़े उतारो वर्ना मार डालेंगे, बचाने आए कुकी भाइयों की हत्या की, फिर किया गैंग रेप। 4 मई को हिंदू मैताई समुदाय के लोगों ने कुकी समुदाय के आदिवासीयों की औरतों। को निर्वस्त्र घुमाया, कैसे खुला मामला; आज पूछता है भारत।


जिस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी जी 2024 के चुनाव के लिए 38 दलों को अपने साथ जोड़कर ख़ुद को मज़बूत दिखाने में लगे हुए थे, उस वक़्त मणिपुर की कुछ महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा था. 

वीडियो में वो महिलाएं बिना कपड़ों के हैं. एक भीड़ उनके कपड़े उतार चुकी है और उन्हें नोचते-खसोटते हुए धान के एक खेत की तरफ़ ले जा रही है गैंगरेप करने के लिए. ये महिलाएं उस मणिपुर में क़रीब 3 महीने से चल रही हिंसा की शिकार हुई हैं, जहां पर डबल इंजन सरकार चल रही है. 


ये घटना 4 मई की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.पुलिस को दी गई शिकायत में बी. फाइनोम नाम के गांव के मुखिया ने इस घटना का पूरा ब्योरा दिया है.

शिकायत में कहा गया है कि 4 मई की शाम को क़रीब 3 बजे लगभग 800-1000 लोगों की भीड़ आई, जो शायद मैतेई संगठनों के लोग थे. इनके पास एके राइफल्स, एसएलआर, इनसास जैसे ऑटोमैटिक हथियार थे. (आपको मालूम ही है, ये हथियार सिर्फ सुरक्षा बल इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्हीं से लूटकर ये भीड़ को दिए गए थे. ये भी आरोप लगे कि कई जगह मणिपुर पुलिस ने बिना विरोध हथियार ले जाने दिए. खैर, वाकये पर लौटते हैं.) इस भीड़ ने उनके गांव को लूटा और घरों में आग लगा दी. 


भीड़ से जान बचाने के लिए 3 महिलाएं और 2 पुरुष जंगलों  में भाग गए. उन्हें पुलिस की एक टीम बचाकर पुलिस स्टेशन ले जाने लगी. भीड़ ने रास्ता रोककर पुलिस से उन्हें छीन लिया. 56 साल के एक आदमी को भीड़ ने वहीं मार डाला. 21 साल, 42 साल और 52 साल की तीन महिलाओं के कपड़े फाड़े और निर्वस्त्र करके घुमाया।

ये वीभत्स जुलूस, इसके बाद धान के खेतों की ओर गया, जहां 21 साल की लड़की को उसके 19 साल के भाई के सामने गैंगरेप किया, जब उसके भाई ने रोकने की कोशिश की, तो उसे मार डाला. बाद में तीनों महिलाएं कुछ लोगों की मदद से वहां से भाग निकलीं. ये सब बातें ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी शिकायत में लिखी हैं. स्थानीय मीडिया में छपी भी हैं. 

एक फ़ोन करके दो देशों की लड़ाई रुकवाने का प्रोपेगैंडा चलाने वालों से अपने देश के राज्य में 3 महीने से चल रही हिंसा नहीं रोकी जा रही. ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ कैंपेन चलाने वाले उस राज्य में 3 महीने से चल रही हिंसा नहीं रोक पा रहे, जहां उन्हीं की सरकार है.


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले देश में 'बहुत हुआ नारी पर वार’ वाला नारा चुनावों के लिए सुरक्षित है।महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को राहुल गांधी पर ट्वीट करने से फ़ुरसत नहीं है. पूरी सरकार के लिए चुनाव ही पहली और आख़िरी प्राथमिकता है। बहुजनों के सांसद विधायक भी बराबर के जिम्मेदार हैं।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ