सरधना (मेरठ) बिनोली रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति की दुकानों में उजाला ट्रांसपोर्ट का उद्घाटन किया गया। जहां पर विभिन्न प्रकार की गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी और सरधना वासियों को गाड़ियों का लाभ मिलेगा। उजाला ट्रांसपोर्ट का उदघाटन पूर्व चेयरमैन असद गालिब व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बांके पवार, डॉक्टर महेश सोम,एमी शाह व बंटी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस मौके पर उजाला ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर पूर्व सभासद पति शकील अहमद ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और सबके लिए मिष्ठान व जलपान की व्यवस्था की गई। इसे ऊपर इस अवसर पर सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।