Skip to main content

शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान से मिले

 Report By : Anita Devi 

बहेड़ी आज दिनांक 18/08/2023  को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान से मिले और अपनी समस्याओं से संबंधित पत्र  अता उर रहमान  को सौंपा पत्र में जिन समस्याओं की बात की गई है उसका विवरण इस प्रकार है

1, पुरानी पैंशन की बहाली

2, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश

3, कैशलैस चिकित्सा सुविधा

4, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक के पद पर पदोन्नति / तैनाती 

5, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांगपत्र के अनुसार अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार से अनुरोध कर चुके है, परन्तु अभी तक उ०प्र० सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के समबंध में कोई कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षुब्ध और आहत है।


एक ओर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है, साथ ही साथ  विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से सम्बंधित तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है। जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिस से शिक्षकों में भारी आकोष व्याप्त है। आज आपकी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की मांगों को आपके माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाकर निराकरण का अनुरोध किया जाये ।

        अतः आपसे अनुरोध है कि संगलन मांगपत्र में उल्लेखित मांगों के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। बहेड़ी विधायक  अता उर रहमान  ने सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचा कर निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

प्रमोद कुमार जिला संयुक्त मंत्री

चंद्रसेन दिवाकर जिला संगठन मंत्री

मोहम्मद हसन मंत्री विकास क्षेत्र दमखोदा

विवेक कुमार त्रिवेदी

मंत्री विकास क्षेत्र बहेड़ी

रवि प्रश्रि तहसील प्रभारी बहेड़ी

नईम अहमद ज़िला प्रचार मंत्री

विनोद कुमार वर्मा अध्यक्ष विकास क्षेत्र दमखोदा

केदार सिंह अध्यक्ष विकास क्षेत्र बहेड़ी

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में उधार के पैसे वापस ना करने पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार|

  पीलीभीत के थाना न्यूरिया उधार के पैसे वापस न करने पर हत्या की करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.10.2022 को वादिनी पूनम यादव पत्नी कमलेश यादव निवासी ग्राम सिलेटा एरवा जनपद एटावा द्वारा दिनांक 03.10.2022 को शाम 06.30 बजे से अपने पति के घर से दवाई लेने को कहकर जाने तथा रास्ते से दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी भमौरा थाना न्यूरिया को उसके घर से ले जाने तथा वापस दीनदयाल को उसके घर छोडने के बाद पति के घर न पहुंचने के सम्बन्ध मे लिखित शिकायत थाना न्यूरिया पर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना न्यूरिया पर मु0अ0स0 462/22 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। वादिनी के पति की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा टीमें गठित कर त्वरित बरामदगी के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में थाना न्यूरिया एवं एसओजी टीम के द्वारा दीनदयाल पुत्र हुकुचन्द निवासी भमौरा थाना न्यूरिया से गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में जानकारी हुई कि वादिनी के पति कमलेश यादव जो भमौरा अड्डे के पास रेलवे फाटक पर गेट मैन की नौकरी करता था ने दीनदयाल से करीब 01 वर्ष पहले