बरेली में 105 वां उर्स-ए-आला हज़रत के मौके पर जामिआतुर्रज़ा में फ्री दुकानों के लिए 8 सितंबर तक आवेदन करें : सलमान मिया
रिपोर्ट -रफी मंसूरी
बरेली, सुन्नी बरेलवी मसलक के सबसे बड़े मजहबी रहनुमा आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान क़ादरी फ़ाज़िले बरेलवी का 105 वा तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हज़रत 10 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती
मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में और जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में अदा की जाएगी।
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि ज़रूरतमंदों के लिए जामिआतुर्रज़ा में फ्री दूकान की सेवा दी जा रही है ज़रूरतमंदो उर्स में अपनी
दुकान लगा सकते हैं | दुकानों के आवंटन के लिए लोग नावेद अज़हरी व नदीम बॉम्बेके पास जल्द से जल्द आवेदन करें, जिसकी अंतिम तिथि 8 सितंबर है |
बैठक में मौलाना शम्स,मोइन खान मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़, समरान खान मौलाना शम्स, नदीम सोभानी, मौलाना निजामुद्दीन, सय्यद रिज़वान, सोहैल खान, नावेद अज़हरी, आमिल रज़वी, कौसर अली, यासीन खान, मम्दशकरमर्ज़ा, मौलाना ज़ैद,अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे l