पर्यावरण धर्म समिति द्वारा आगामी 2अक्टूबर गाँधी जयंती पर अंतरजनपदीय पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता कराएगी
सरधना (मेरठ) पर्यावरण धर्म समिति द्वारा आगामी 2अक्टूबर गाँधी जयंती पर अंतरजनपदीय पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता कराएगी,, जिसमे मेरठ जनपद व आसपास के जिलों से हजारों छात्र -छात्राए भाग लेंगे l 2अक्टूबर 2023को यह कार्यक्रम सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज सरधना में होगा l
कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक मीटिंग समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई l उक्त मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार जितेंद्र पांचाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं l जीशान कुरैशी को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है जबकि अनुज पँवार, मनमोहन त्यागी, सबी अख्तर रिज़वी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया हैं l इसके आलावा शाहवेज अंसारी, डी के सिरोही, अनिल मौर्य, खालिद, डा. ताहिर हनफी को भी अलग अलग दायित्व सोंपे गए हैं l जितेंद्र पांचाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरुस्कार के रूप साईकिलें दी जाएंगी l जबकि उप विजेताओं को भी आकर्षक पुरुस्कार दिए जायेंगे, l
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रतियोगिता फार्म वितरित किये जायेंगे l