आज दिनांक 7 सितंबर 2023 को तहसील रोड इंदिरा नगर सरधना में लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेयरमैन पुत्र *सावेज अंसारी* वे सरधना केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव एवं प्रमुख समाजसेवी *डॉ,आबिद सलमानी* वे प्रमुख समाजसेवी *डॉ, अनस सिद्दीकी* ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,
पैथोलॉजी लैब के संचालक वसीम सैफी ने बताया कि हमारी लैब में आधुनिक मशीनों द्वारा सभी बीमारियों की जांच सस्ते रेट पर की जाती है और बाहर से रिपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध है एवं घर से सैंपल लेने की सुविधा निशुल्क है वसीम सैफी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, श्री आबिद सलमानी ने बताया कि बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में यह जांच ऊंची कीमतों में होती है जिससे गरीब आदमी यह जांच नहीं कर पाता ऐसी लैब से यहां आकर जांच कराना बहुत कम कीमतों पर अच्छी-अच्छी जांच हो जाती हैं
श्री सावेज अंसारी ने बताया है कि ज्यादा से ज्यादा लैब जो सरधना में खुल रही हैं इससे सरधना का विकास होगा आसपास के देहात यहां आकर अपनी जांच करा सकते है, साथ में इकराम अंसारी इकराम कुरैशी वसीम सैफी इमरान खान मोनू त्यागी आदि उपस्थित रहे