Skip to main content

विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह शराफ़त अली मियां के सज्जादानशीन पीरे तरीकत हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर 20 अक्तूबर 2023 को दुनिया से पर्दा फरमा गऐ

 नाजिश अली की रिपोर्ट

दुनिया ए सुन्नियत के अज़ीम रूहानी पेशवा हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर अपने मुरीदों को रोता हुआ छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए।

सिलसिला ए क़ादिरिया, मुजद्दिदया, नक्शबंदिया के अज़ीम उल मर्तबत बुज़ुर्ग और विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह शराफ़त अली मियां के सज्जादानशीन पीरे तरीकत हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर का 20 अक्तूबर 2023 बरोज़ जुमा शाम को अचानक तबियत बिगड़ जाने की वजह से करीब के एक निजी हॉस्पिटल में दौराने इलाज आपने आखिरी सांस ली और इस दुनिया ए फानी को हमेशा के अलविदा कह गए।
पीरो मुर्शिद शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर के विसाल की खबर पूरी दुनिया में चंद लम्हों में फ़ैल गई, मियां हुज़ूर के मुरीदीन जो मियां हुज़ूर से बड़ी मुहब्बत और दीवानगी रखते हैं आपके विसाल की ख़बर सुनकर रोते बिलखते हुए आपके आस्ताने पर आते गए और आपके। दीदार से मुशर्रफ़ हुए।
दूर दराज़ के ज़ायरीन के आने में देरी और अकीदतमंदों के मुसलसल बंधे तांते की वजह से जमाज़ा मुबारक दो दिन रखा गया, इस दौरान दरगाह शरीफ के मेहमान खाने में सभी मुरीदों व चाहने वालों को मियां हुज़ूर का आखिरी दीदार कराया गया,  मुरीदीन कतार बा कतार मियां हुज़ूर के दीदार से फैज़याब होते रहे, दो दिन दरगाह शरीफ़ पर व आस-पास की सभी गलियां मुरीदों की तादाद से खचाखच भरी रही।
इस दौरान मियां हुज़ूर की ताज़ियत के लिए बहुत सी खानकाहों के सज्जादानशीन व उल्मा ए किराम खानकाह शरीफ़ पर पहुंचे और मियां हुज़ूर का आखिरी दीदार किया, जिनमें कलियर शरीफ़ के नायब सज्जादानशीन हज़रत यावर एजाज कुद्दूसी साबरी, बरेली ख़ानक़ाह नियाज़िया से हज़रत शब्बू मियां व दीगर खानवादगान, इसके अलावा खानकाह ए रज़विया से जनाब तौक़ीर मियां साहब, पीलीभीत शरीफ़ से, बहेड़ी वगैरह से सज्जादानशीन व उल्मा ए किराम इस दुख में शरीक होने आए और मियां हुज़ूर का आखिरी दीदार किया।  
मियां हुज़ूर के विसाल की खबर सुनकर बड़ी बड़ी दूर के मुरीदीन फौरन दरगाह शरीफ की तरफ कूच कर गए, हिंदुस्तान के सभी सूबों व ज़िलों से बड़ी तादाद में चाहने वाले आए  जिनमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेशf, राजिस्थान, उड़ीसा, तेलंगाना,पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, बंगाल इसके अलावा सभी शहरों व गांव कस्बों से  लाखों संख्या में अकीदतमंद इस दुख में फौरन शामिल होने आए।

इसके अलावा शहर के कई सम्मानित लोग व बहुत से सियासी गण दरगाह शरीफ पर पहुंचे और मियां हुज़ूर के आखिरी दीदार किए जिनमें सपा के इस्लाम साबिर, शहजिल इस्लाम, बदायूँ के सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव, सपा विधायक हिमांशु यादव, भाजपा मंत्री व शहर विधायक अरुण कुमार, भाजपा सांसद संतोष गंगवार व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी इस गम में शामिल हुए।

आज बतारीख़ 22 अक्तूबर मुताबिक 7 रबिउस्सानि बरोज़ इतवार पीरो मुरशिद हज़रत शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर की नमाज़े जनाज़ा सुबह 10 बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में अदा कराई गई।

नमाज़े जनाज़ा मियां हुज़ूर के साहिबज़ादे हज़रत गाज़ी मियां सकलैनी ने पढ़ाई और दुआ हाफ़िज़ गुलाम गौस सकलैनी ने कराई। 

नमाज़े जनाज़ा में मियां हुज़ूर के मुरीदीन व चाहने वालों का एक बहुत बड़ा सैलाब उमड़ा, इस्लामिया कॉलेज का मैदान बरेली सबसे बड़ा मैदान माना जाता है लेकिन वो भी मियां हुज़ूर के दीवानों के आगे छोटा पड़ गया, इस्लामिया का मैदान पहली बार इस कदर भरा नजर आया जो पहली कभी नही देखा गाय, हर तरफ मियां हुज़ूर के चाहने वालों का सैलाब था, नमाज़े जनाज़ा में लाखों ब्रादराने इस्लाम शामिल हुए, जितने लोग ग्राउंड के अंदर थे उससे डबल लोग बाहर सड़कों पर थे।
नमाज़ के बाद वापस दरगाह शरीफ पर आए और इसके बाद ठीक 1 बजे आपको दादा मियां हुजूद हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियां के बिल्कुल पहलू में सुपुर्दे खाक किया गया।

अल्लाह पाक मियां हुज़ूर के तमाम मुरीदीन को इस बड़े दुख को सहने के तौफीक अता करे और सबको सब्रे ए जमील अता फरमाए और पीरो मुरशिद के फैजान से हमें खूब मालामाल फरमाए। आमीन।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ