Skip to main content

नगर पंचायत सेथल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर की ओर से किया गया,

 हम करेंगे समाधान बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट,

स्वर्गीय डॉक्टर अख्तर अली, के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली द्वारा सेथल में आयोजित कराए गए कैंप में मरीज का उमड़ा जन सैलाव।

बरेली जनपद की नगर पंचायत सेथल में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से हजरत चिराग़ अली शाह की दरगाह  के पास एक विशाल फ्री चिकित्सा शिवर का आयोजन स्वर्गीय  अख्तर अली साहब के


पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली जो आला हजरत सर्जिकल और ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं, के द्वारा चिकित्सा शिविर संपन्न कराया गया, आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर

मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाजिल सर्जन, डॉक्टर डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी पूर्व चिकित्सक राम मनोहर अस्पताल दिल्ली, डॉक्टर फहद बिन हामिद ऑर्थो सर्जन, डॉक्टर लईक अंसारी, डॉक्टर नाज़िर

अली, द्वारा लगभग पांच सौ मरीज का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गई, इस अवसर पर आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रशिक्षित स्टाफ एवं अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न प्रकार की जांचें भी की गई, आज लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित मरीजों में अधिकतर सामान्य रोगियों के अलावा बुखा़र, खांसी, बदलते मौसम के कारण शरीर और हाथ पैरों में दर्द व पथरी के रोगियों के अलावा पेट की बीमारियों से संबंधित रोगियों का भी उपचार कर निशुल्क दवाई वितरित की गई,

आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में जहां नगर पंचायत सेथल के लोगों की संख्या अधिक रही वही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले रोगियों ने भी कई प्रकार की जांचों के बाद कैंप में उपस्थित डॉक्टर से परामर्श कर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की, आज लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इम्तियाज रज़वी,  साबिर अली, हाजी इरफान अली, हाजी मुन्ना फौजी, हाजी राहत, हाजी इरफान अल्वी, अकरम खान, कौशर अली, अफसर अली, शाहिद नबी सहित नगर के सभ्रांत नागरिकों द्वारा चिकित्सा शिविर में सहयोग किया गया।

चिकित्सा शिविर के समापन पर डॉक्टर नाज़िर अली, डॉक्टर फहद बिन हामिद, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी, डॉक्टर लईक अंसारी, व डॉक्टर मोहम्मद फाजिल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया बदलते मौसम में कई तरह की बीमारियां अपनी चपेट में लेती हैं इसलिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, शरीर में किसी भी किस्म की तकलीफ होने पर या बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें, अपने आसपास गंदगी ना होने दें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, गंदे पानी के भराव में मच्छर पैदा होते हैं। जिससे  संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा होता है, खाने पीने का विशेष ध्यान रखें, वही डॉक्टर फहद बिन हामिद ने कहा जैसे-जैसे मौसम बदलेगा शरीर में दर्द, जोड़ो और कमर में दर्द की शिकायतें बढ़ने लगेंगी ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां लेने के साथ ही खान-पान का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सा शिवर में मौजूद राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली के पूर्व चिकित्सक वर्तमान में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर बरेली में कार्यरत डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी ने बताया कि बदलते मौसम में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को विशेष सतर्कता बढ़ाने की जरूरत होती है, ऐसे में रक्त संचार (ब्लड प्रेशर) के रोगियों को खान-पान के विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, चिकित्सकीय परीक्षण के साथ ही डॉक्टर से परामर्श लेना भी जरूरी है। इस अवसर पर डॉक्टर नाज़िर अली, डॉक्टर  लईक अंसारी, रामवीर सिंह, हैदर अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ