Report By Mohd Anas
Asian Games 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर लौटीं अन्नु रानी का बहादरपुर में भव्य स्वागत किया गया। गांव से भारी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे कंकरखेड़ा बाइपास। अन्नूरानी के स्वागत में गांव उमड़ पड़ा। अन्नू रानी ने भाला फेंक में देश के लिए स्वर्ण पदक दिलाया। अन्नू के भाले से निकले गोल्ड से गांव में खुशी का माहौल था और अब ये खुशी और दो गुनी हुयी।गांव मेंं स्वर्ग जैसा महसूस होता है, ऐसे ही मेरठ के गांव बहादरपुर की चकरोड पर भाला फेंक, गोला फेंक और चक्का फेंक का अभ्यास कर अन्नू रानी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर खेल में अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है।
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में महिलाओं की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली अन्नू रानी शनिवार को अपनी मातृभूमि यानी पहुंची तो क्षेत्र के लोग अन्नु रानी का स्वागत करने के लिए बेताब दिखे। दबथुवा पहुंचने के दौरान कंकरखेड़ा बाइपास से ही ग्रामीण अन्नु रानी का स्वागत करना शुरू किया। उनके परतापुर पहुंचने से लेकर गांव पहुंचने तक भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद ढोल-नगाड़ों के साथ वह दबथुवा में मेरठ-करनाल हाईवे पहुंची। जहां पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई, अनिल दबथुवा, ओमकरण, कैप्टन अरविंद, चौधरी सुरेन्द्र, नेपाल सिंह, ओमकार आदि ने स्वागत किया। पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई ने बताया कि बेटियां हमेशा आगे रहीं हैं। इस बार भी अन्नु ने फिर से स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है।