आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को दर्पण समाज सेवा समिति सरधना , मेरठ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दौराला रोड गंग नहर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गंग नहर पुल के दक्षिणी साइड में घाट पर काफी गंदगी फैली हुई थी संस्था के पदाधिकारी ,सदस्य गण एवं सहयोगियों द्वारा
सफाई कराई गई संस्था प्रतिनिधि -साजिद मलिक द्वारा बताया गया कि विकास भवन में सभी एनजीओ की मीटिंग ली गई थी जिसमे सभी संस्थाओं से स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी प्रोग्राम में सहयोग की अपेक्षा की गई थी| जिसमें संस्था द्वारा प्रशासन के
साथ समन्वय बनाकर भविष्य में भी कार्यक्रम चलाने आश्वासन दिया गया। इस मौके पर संस्था सचिव डॉ हाशिम अली ,साजिद मलिक,आबिद ,आसिफ मिर्जा ,आदिल मलिक ,मोमिन अली,शामी, तनवीर आदि का विशेष सहयोग रहा।