Skip to main content

पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री गरीबों मजदूरों के मसीहा महिलाओं दलितों और पिछड़ों की बुलंद आवाज धरतीपुत्र स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

माहेश्वरी देवी की रिपोर्ट

 बहेड़ी आज दिनांक 10/10/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी व ब्लॉक बहेड़ी के ग्राम पिपरिया रंजीत तथा ब्लॉक दम खोदा के ग्राम आर्सिया बोझ में शफीक मेमोरियल इंटर कालेज  पर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री गरीबों मजदूरों के मसीहा महिलाओं दलितों और पिछड़ों की बुलंद आवाज धरतीपुत्र स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम  पुण्यतिथि मनाई गई तथा गोष्ठियों का अयोजन किया गया जिसमें सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की शानदार शख्सियत और उनके राजनीतिक जीवन पर विस्तार से रौशनी डाली।


बहेड़ी कार्यालय पर गोष्टी में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि आज के हालात को देखते हुए बहुत ज़रूरी हो जाता है कि हम उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलें और समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें तभी सही मायनों आदरनीय नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी ने अपने राजनितिक साथी पूर्व प्रधानमंत्री   स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम किया जिससे किसान वर्ग के साथ ही आम जनमानस को बहुत लाभ हुआ।ज़िला कार्यकारणी में सदस्य भजन लाल मौर्य जी ने नेपाल में घटी एक पुरानी घटना का हवाला देकर बताया कि एक बार हम भारत के दर्जनों लोग नेपाल में फंस गए वहां के लोग और पुलिस   बल ने हमको घेर लिया और हमारी जान लेने पर उतारू हो गए उस वक्त भारत के रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी थे किसी तरह उनसे संपर्क साधा गया और उनको पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया तब श्री मुलायम सिंह यादव जी नेपाल सरकार से सख्त लहजे में बात की जिसके बाद वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन ने हम लोगों को सुरक्षित वापस भारत पहुंचाया 
इसके अलावा इन गोष्ठियों में निम्लिखित साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।चौधरी अनीत पाल सिंह, हर स्वरूप मौर्य,महासचिव हाशिम अली, चौधरी सुरेंद्र सिंह नेता जी, उपाध्यक्ष मुनव्वर हुसैन, महिंद्र सक्सेना, सिद्धार्थ शर्मा, शादाब ऐडवोकेट प्रधान जी, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, राजू मौर्य, बहेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, दम खोदा ब्लॉक अध्यक्ष राजिन्द्र शर्मा, पूर्व प्रधान अकरम खां,युवजनसभा के नगर अध्यक्ष इमरान रजा, धर्मवीर मौर्य, विजय राठी नेता जी आदि।

इन तीनों गोष्ठियों में मुख्य रूप से ब्लॉक उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह, शकील सलमानी, राम औतार सागर पूर्व प्रधान, इम्तियाज़ अहमद कस्सार, चौधरी अमरजीत सिंह, तुला राम गंगवार, बाबू राम पर्जापति, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, तसलीम अंसारी, लईक उस्मानी, असलम खां, शैना खां, सगीर अहमद जाम बाज़ार, तारिक मलिक, रहमत अली खां, मोइन खां गुड्डू ठेकेदार, मोहमद आरिफ, नूरूल हसन अंसारी प्रधान जवाहर पुर, शकील अंसारी प्रधान सिमरा, चंदन खां, करीम सैफी, शकील मानपुर, राशिद खां शकरस, भूरा मंसूरी, रईस अहमद इदरीसी, अखलाक अहमद, पप्पू सुलतान पुर, निसार अहमद उर्फ भूरा आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ