महेश्वरी देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कोतवाली में दलालों का आना होगा बंद, अ पराध मुक्त होगा क्षेत्र,बता दे जलालाबाद से ट्रांसफर होकर आएबहेड़ी कोतवाली में प्रभावी निरीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद आज मीडिया कर्मियों को बताया कोतवाल प्रवीण कुमार सोलंकी ने अपनी कार्यशैली के बारे में बताया उन्होंने कहा कि बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहां की से सबसे अहम बात कोतवाली में दलालों का आना जाना पूरी तरह से बंद होगा और इसके लिए बाकायदा शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत कोतवाली के मुख्य द्वार पर रजिस्टर की व्यवस्था कराई गई है जिसमें कोतवाली आने वाले हर शख्स की एंट्री की जाएगी उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीधे उनसे आकर मिल सकता है और अपनी समस्या बता सकता है उन्होंने कहा के क्षेत्र में जुआ सट्टा नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि इनसे जुड़े अपराधियों की धहे पड़कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा इसके साथ ही वाहन चोरों अपराधियों की पड़कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा इसके साथ ही वाहन चोरों के आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा नगर में जी का जंजाल बने अतिक्रमण पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अतिक्रमण से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाएगी बही बहेड़ी नगर चौकी प्रभारी का पदभार ग्रहण करने के बाद एस आई अशोक कुमार ने कहा कि नगर के पूरे क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी