Report By : Anita Devi बहेड़ी
पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी सुनाओ प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी उन्होंने बालपुर, कुंडरा कोठी,सिंगोती, मुंडिया नसीरमें वोटर से संपर्क किया ।
जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा मुंडिया नबीबख्स व भोपतपुर में जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री गंगवार जहां भी गए उन्हें लोगों ने हातों हाथ लिया. इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान
विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ,विधानसभा महासचिव हाशिम अली, हर स्वरूप मौर्य, मुन्ना गंगवार, राजीव गंगवार मौजूद रहे।