एस ए बेताब
सरधना (मेरठ) आज सरधना नगर में यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सरधना नगर में सार्वधिक नम्बर लाने पर सुहैल को चेयरपर्सन पति निज़ाम अंसारी ने किया सम्मानित।
कल यू.पी. बोर्ड का रिजल्ट आते ही जहां सभी छात्रों मैं अपना रिजल्ट देखने की पहल लगी हुई हुई थी वही कुछ छात्र छात्रा मेरिट में अपना नाम चेक करने में लगे हुए थे। सरधना के सुहैल पुत्र लियाकत जैन इन्टर कॉलेज सरधना मैं हाई स्कूल के छात्र हैं जिन्होंने पूरे सरधना में 94% नम्बर ला कर स्कूल के साथ साथ सरधना का नाम भी रोशक किया।
जिसको ले कर पुरा सरधना उक्त छात्र को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं। वही सरधना पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने भी सुहैल को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी ने कहा की सुहैल ने 94% नम्बर ला कर ये साबित कर दिया कीसरधना नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी मकाम हासिल किया जा सकता है। सम्मानित करने वालों मे सईद कुरेशी, जाकिर राणा, ऐजाज ठेकेदार, शाहवेज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।