सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाईजर व बी.एल.ओ. चुनावी ड्यूटी को गंभीरता से करें,क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पैनी नज़र रखते हुए मतदान कराए : एस.डी.एम.राठौर
सरधना (मेरठ)।लोकसभा चुनाव मुजफ्फरनगर के विधान सभा क्षेत्र 44-सरधना में चुनावी प्रक्रियाओं को सही अंजाम देने के लिए *एस.डी.एम.सरधना पंकज प्रकाश राठौर* व *तहसीलदार नटवर सिंह* ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाईजर व बी.एल.ओ. की तहसील सभागार में आपातकालीन बैठक की।इसके अलावा सभी बी.एल.ओ.को मतदाता पर्चियों का वितरण कराया गया।बैठक में एसडीएम श्री राठौर नें सभी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी गड़बड़ी के लिए सीधे उनसे संवाद किया जा सकता है।मतदाता पर्चियों का वितरण आवास के मुखिया या ज़िम्मेदार व्यक्ति को ही कराया जाए,किसी संदिग्ध व्यक्ति को ना कराया जाए।अन्यथा की दशा में सभी सुपरवाइजर व बी.एल. ओ.सीधे जिम्मेदार होंगे।
आज 85 वर्ष प्लस, विकलांग,दिव्यांग को लेकर घर-घर मतदान कराया जा रहा है,मतदान कर्मी व सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था के लिए भी पैनी नज़र रखेंगे और किसी भी तरह की चुनावीं प्रक्रियां में गड़बड़ी करने वाले लोगों से शक्ति से निबटेगें। *नायब तहसीलदार राहुल सिंह* नें पुलिस अधिकारियों के साथ नगर व आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के लिए मंसूबा तैयार किया।वहीं आज 85 वर्ष प्लस, विकलांग,दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कर्मियों द्वारा शांति पूर्वक मतदान कराया गया।दूसरी ओर 373 बूथों की पर्चियों को बी.एल.ओ. द्वारा प्राप्त कर सभी क्षेत्रों में वितरण की कार्रवाई की गई। इसे *डब्लू.बी.एन.अनिल मौर्य* के निर्देशन में वितरण कराया गया।इसके लिए तहसील के आर.के.वेद प्रकाश प्रेमी, महेश चंद व सुशील कुमार, श्याम सिंह,सूरज सिंह, गौरव,पवन कुमार,मोहम्मद आतिफ आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा।