बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से डॉ मुदित सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज सावन के पांचवें सोमवार को हरिद्वार, गढ़ गंगा, कछला आदि जगहों से जल लेकर लौटे शिव भक्तों और कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास कांवरिया मंदिर, कस्बे के ठाकुर द्वारा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, रहपुरा जागीर शिव मंदिर एवं अन्य मंदिरों में जल अभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में हर हर महादेव बम बम भोलेनाथ के जय कारों से मंदिर गूंज उठा। और आज सोमवार को दोपहर 1.30 डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। बरेली और कस्बा बाजार में होती रही राखी और मिठाइयों की बिक्री, गिफ्ट पैक की दुकान पर भी दिखी रौनक। सभी ने अपने-अपने पसंद के हिसाब से राखी और मिठाई खरीदी।
कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के दुकानदार मयंक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, शशांक अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई एवं अन्य दुकानदारों ने बताया रक्षाबंधन त्यौहार बनाने के लिए एक सप्ताह पहले राखियां बिकने लगी थी। शुरुआत में उन बहनों और महिलाओं ने राखियां खरीदी जिनके भाई दूर दराज रहते हैं। इस बार बहिनों ने भाइयों को बुरी नजर से बचने के लिए एविल आई राखियां और खाटू श्याम एवं अमेरिकन डायमंड से बनी हुई फैंसी राखियां ज्यादा खरीदी। और बताया कि इस बार 100 से 150 रुपये के बीच वाली राखियां काफी बिकीं। अग्रवाल मिष्ठान भंडार के मालिक अंशुल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार पहले के मुकाबले इस बार मिठाई की ज्यादा बिक्री हुई। इस बार बाजार में बिक्री को देखकर व्यापारी काफी उत्साहित नजर आए।
कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के दुकानदार मयंक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, शशांक अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई एवं अन्य दुकानदारों ने बताया रक्षाबंधन त्यौहार बनाने के लिए एक सप्ताह पहले राखियां बिकने लगी थी। शुरुआत में उन बहनों और महिलाओं ने राखियां खरीदी जिनके भाई दूर दराज रहते हैं। इस बार बहिनों ने भाइयों को बुरी नजर से बचने के लिए एविल आई राखियां और खाटू श्याम एवं अमेरिकन डायमंड से बनी हुई फैंसी राखियां ज्यादा खरीदी। और बताया कि इस बार 100 से 150 रुपये के बीच वाली राखियां काफी बिकीं। अग्रवाल मिष्ठान भंडार के मालिक अंशुल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार पहले के मुकाबले इस बार मिठाई की ज्यादा बिक्री हुई। इस बार बाजार में बिक्री को देखकर व्यापारी काफी उत्साहित नजर आए।
गिफ्ट पैक की दुकानों पर भी रही धूम _ दुकानदार मुकेश कुमार सक्सेना और राजेश जायसवाल उर्फ राजू ने बताया कि इस बार बाजार में भाइयों बहनों ने एक दूसरे को उपहार देने के लिए गिफ्ट खरीदे। उनकी कीमत 100 से 500 और 1000 रुपए के बीच रही। वही उपहार देने के लिए चॉकलेट, परफ्यूम, ब्रेसलेट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, और घड़ी की भी काफी बिक्री हुई। और आज कस्बे की मेन बाजार में रोड पर मोटरसाइकिल, ई रिक्शा और कार का लगा जाम। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।