सरधना बार एसोसिएशन सरधना के वर्ष 2025-26के चुनाव का बिगुल बज गया है l आज 24फ़रवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी l वरिष्ठ अधिवक्ता व एल्डर कमेटी के सदस्य सत्यवीर सिंह चांदना एडवोकेट को चुनाव अधिकारी बनाया गया है, साथ जितेंद्र पांचाल एडवोकेट व रविंद्र सिंह एडवोकेट को चुनाव सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है l नामांकन कल 25फ़रवरी 3बजे तक ही होगा, उसके बाद 27फ़रवरी को नाम वापसी की औपचारिकता होगी l मतदान 5मार्च को होगा l नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही अधिवताओ में हलचल शुरू हो गई l संभावित प्रत्याशी जोड़ तोड़ में लग गए है l अबकी बार सरधना बार एसोसिएशन का चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है l आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है l