लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा सहित चंद्रशेखर आजाद पार्क के प्रांगण में चंद्रशेखर आजाद को याद किया गया
ताहिर अली की रिपोर्ट
आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा सहित चंद्रशेखर आजाद पार्क के प्रांगण में भारत को ब्रिटिश गुलामी से मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के क्रांतिकारी सपूत चंद्रशेखर आजाद जी को स्मरण करते हुए उनके एडम में साहस की प्रशंसा की गई उनके सम्मान में जोरदार नारे लगाए गए तथा उनके विचार शोषण मुक्त समाज बनाने के सपने को साकार करने के लिए जन-जन में पहुंचने का संकल्प लिया गया यह आयोजन
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम में फल वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक शिक्षा वेद रामदुलार यादव ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद बेहद अभाव में जीवन जीते हुए भारत को स्वतंत्र करने में अंतिम सांस तक लड़े और अपने प्राणों की आहुति दे दी उन्होंने 14 साल की उम्र में ही महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में
अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था बाद में उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संस्था बना क्रांतिकारियों का बड़ा संगठन खड़ा कर दिया उनका सपना था कि जब देश आजाद होगा तो शोषण अन्याय अहंकार मुक्त समाजवादी समाज बनेगा लोगों में सद्भाव भाईचारा प्रेम होगा समावेशी समाज बनेगा लोग गौरवपूर्ण जीवन जी सकेंगे उनका कहना था कि जो आजादी के लिए लड़ते हैं वह जीवन में आजाद ही रहते हैं देश आजाद हुआ लेकिन आज जातिवाद धार्मिक पाखंड अंधविश्वास बेरोजगारी बेकरी महंगाई अत्याचार आना चार से जनता त्रस्त है शिक्षा और चिकित्सा आम आदमी की पकड़ से बाहर हो गई है गरीब गरीब होता जा रहा है गरीबी अमीरी की खाई बढ़ रही है वैचारिक संकट देश में पैदा हो गया है
हमें चंद्रशेखर आजाद के सपनों का देश बनाना है तो उनके विचार से प्रेरणा लेनी होगी वह एक मुख वीर वीरभद्र तिवारी जो प्रतिक्रिया वीडियो और अंग्रेजों से मिला हुआ था चंद्रशेखर आजाद की वीरगति प्राप्त होने का कारण बना वह अंतिम सांस तक लड़ते हुए शहीद हो गए भारत के लोगों के हृदय में शहीद चंद्रशेखर आजाद को स्मरण करने का भाव सदा बना रहेगा हम सभी नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट इंजीनियर धीरेंद्र यादव स्वप्न मजूमदार सुदामा जय भगवान भगत जी सुनील रण बहादुर दिलीप यादव विनोद वाल्मीकि हरिकृष्ण अमर बहादुर सुभाष यादव अखिलेश शुक्ला अरुण कुमार पटेल ओंकार अजय वीर लाला सिंह अजय यादव मुकेश आकाश राधेश्याम कारण ऋषिकेश कन्हैयालाल लक्ष्मी चंद प्रेमचंद पटेल सुरेश भारद्वाज लक्ष्मी नारायण सहगल नवीन कुमार और पंडित विनोद त्रिपाठी