लोकप्रिय रोड की बदहाल स्थिति पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट ने फिर सौंपा ज्ञापन अप्रैल तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा काम ना शुरू होने पर संस्था अध्यक्ष रिहान मलिक ने उनके ऑफिस पर आत्मदाह की चेतावनी दी ।
गहरे गड्ढों और जलभराव से जनता परेशान, जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन धरने प्रदर्शन चक्का जाम आमरण अनशन आदि ।
सरधना 15 मार्च 2025 – लोकप्रिय रोड की जर्जर हालत और गहरे गड्ढों से परेशान जनता की समस्या को लेकर आज फिर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट (रजि.) के अध्यक्ष रिहान मलिक के नेतृत्व में एसडीएम और तहसील अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। ट्रस्ट ने मांग की कि यह सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रिहान मलिक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,
"हर बार सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। गहरे गड्ढों और जलभराव के कारण स्थानीय लोगों की ज़िंदगी खतरे में है। अगर जल्द निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ, तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।" इस सड़क को बनवाने हैतु हजारों बार सभी संबंधित अधिकारियों नेताओं को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन कोई निस्तारण नहीं ।
हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा लगभग 6-7 माह पूर्व सीडीओ नूपुर गोयल को अवगत कराने के बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया था जिसमें पीडब्ल्यूडी के एक्सइन संजय कुमार ने आश्वासन दिया था कि शुरू मार्च से काम शुरू करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं कराया गया है जिसको लेकर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारी में रोष उत्पन्न है ।
वहीं, नगर अध्यक्ष दानिश कस्सार ने भी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मुद्दा अब अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "जनता हर रोज इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो रही है। अब केवल वादे नहीं, बल्कि एक ठोस कार्य योजना चाहिए।"
इस दौरान सीडीओ और एसडीएम ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सोनवीर सिंह, जाहिद कुरैशी, जीशान कुरैशी सहित कई लोग उपस्थित रहे और सभी ने स्पष्ट कर दिया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो जनता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।