तानाशाही तरीके से कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज इडी की कार्यवाही के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हल्ला बोला* जा रहे हैं आसिफ सैफी
प्रर्वतन निदेशालय (इडी) ने नैशनल हेराल्ड केस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी, राज्य सभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में आज युथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व केंद्र की मोदी सरकार और इडी के खिलाफ कार्यालय से बस अड्डे तिराहे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष *आसिफ सैफी* ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर इडी ने चार्जशीट में युवाओं के आदर्श, जननायक राहुल गांधी जी और त्याग की मूर्ति देश की आवाज श्रीमती सोनिया गांधी जी का नाम दर्ज किया है। *आसिफ सैफी* कहा कि केंद्र सरकार इडी का गलत इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं। मोदी सरकार ने जननायक राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ कार्रवाई कर विपक्ष की आवाज दबाने का षड्यंत्र रचा गया है
इस मैके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशक, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सलीम सैफी , प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस इमरान मलिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक वली हसन , महानगर सेवा दल अध्यक्ष विनीत शर्मा,युवा कांग्रेस नेता सुरज झा , जिला उपाध्यक्ष युवा अकक्षय शर्मा, दानिश सैफी , सरफराज,ललितेश जिला उपाध्यक्ष युवा ताज राणा,कादार मलिक , धीरज, समीर ,दीपक भाटी,राजा,नीरज,राजेश , मनोज कुमार,राहुल,अंकित, विजय सिंह,अंकुर शर्मा,आदि