पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करो--गादरे
मेरठ:-पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त से सख्त तुरंत कार्रवाई की जाए।
इंडिया दैट इज भारत बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम तिरंगा नौचंदी हापुड़ रोड से राजुद्दीन गादरे सोशल एंड पॉलीटिकल एक्टिविस्ट के क्रांतिकारी साथियों सहित तिरंगा शांति कैंडल मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी परिसर मेरठ पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में हिंदू मुस्लिम करने वाले षड्यंत्रकारियों बड़े चैनलों अखबारों के खिलाफ और हिंदू संगठनों जो देश में गृहयुद्ध की ओर देश को धकेलने में लगे हुए हैं पाखंडी षड्यंत्रकारियों के संगठनों पर भी कार्यवाही करने की मांग की, पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद और परिजनों को सरकारी नौकरी मांग भी की यही नहीं दहशतगर्दो की कड़ी से कड़ी सीबीआई जांच कर हत्यारों को बीच चौराहों
पर फांसी देने की मांग की इंडिया दैट इज भारत यानी इंडिया ही भारत है भारतीय संविधान की प्रस्तावना में साफ लिखा है हम भारत के लोग नागरिक मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध आदिवासी लिंगायत द्रविड़ जैन पारसी हिंदू आदि विचार धारा के नागरिक रहते हैं तो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
राजुद्दीन गादरे पूर्व प्रत्याशी मेरठ दक्षिण विधानसभा मेरठ ने कहा कि आगरा में कुछ गौ रक्षकों ने मुस्लिम समुदाय के लड़कों की हत्या करने वाले या अन्य स्थानों पर ऐसी घटनाएं या मोबलिंचिग करने वालों को भी फांसी दी जाए। भारत में शांति व्यवस्था के ठोस कदम उठाए जाएं और गृहमंत्री ही नहीं रक्षामंत्री प्रधानमंत्री तमाम वर्तमान सरकार को स्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि सरकार हर तरह से फेल साबित हो रही है। महंगाई बेरोजगारी शिक्षा चिकित्सा संबंधी परेशानी बढ़ती जा रहीं है देश में भ्रष्टाचार चरम पर है भारत की सीमाओं को लगातार कमजोर कर धार्मिक उन्माद फैलाने में मदद की जा रही है? पैदल शांति तिरंगा कैंडल मार्च में राजुद्दीन गादरे, मौलाना शाहनवाज, मुकेश, मुफ्ती मोहम्मद काजिम, राजु सैफी, इकरार, कारी मोहम्मद अनस, महेंद्र सिंह, सईद, अजमल, आमिर, महबूब, शहंशाह, अमित, रहीमुद्दीन, खुर्शीद, अनवर, राकेश कुमार, मोससीन, डा आमिर आदि मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद।