सरधना (मेरठ) एक निजी समारोह में सरधना पहुंचे गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का सभी धर्म वर्ग के गणमान्य लोगों ने हार्दिक अभिनंदन और सम्मान किया, सरधना के समाजवादी पार्टी नेता एवं सरधना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष निजाम अंसारी के आवास पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें भेंट स्वरूप सरधना की पहचान खादी की चादर दी गई। दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से जेल अधीक्षक सीताराम को संस्था के सचिव डॉक्टर हाशिम मालिक एवं एस ए बेताब ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा यहां से पहले मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक रह चुके हैं और वहां पर तैनात रहते हुए उन्होंने बंदियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्यों से अपनी एक अलग पहचान कायम की और एक अलग ही कार्य प्रणाली के लिए पहचाने जाते हैं, सीताराम शर्मा के यहां पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने पगड़ी माला
पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं संप्रेषित की, इस अवसर पर भूपखेड़ी आश्रम के संचालक स्वामी गोरवानंद जी महाराज के अलावा सरधना लावड़ के चैयरमेन आदि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर अपने उद्गार उद्गार व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि मेरा दायित्व एवं कर्तव्य है कि मुझे सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है मैं उसका सही तरीके से निर्वहन करूं और जेल को एक सुधार ग्रह के रूप में स्थापित करूं उन्होंने कहा कि आज सरधना आगमन पर मुझे बेहद प्रशांत है
सरधना के लोगों का प्यार और उनकी मोहब्बत देखकर भारत की गंगा जमुनी तहजीब का अनुभव होता है एक ही जगह पर बराबर में मौलाना बैठे हैं तो बराबर में महाराज जी बैठे हैं और सभी धर्म का सम्मान और सद्भाव की परंपरा को सरधना के नाम लोग बहुत अच्छी तरह निभाते हैं। इस मौके पर शावेज अंसारी वकार खान शाहिद कुरेशी डॉक्टर हाशिम मलिक, नजीर अली वसीम खतौलवी आदि मौजूद रहे।