अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना ईद मिलन क्रिकेट मैच का आयोजन हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ इस रोमांचक मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
सरधना 6 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में शहर के कई नामी खिलाड़ी और अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष असद ग़ालिब, इरफ़ान सिद्दीकी शाहरुख कुरैशी राजीव राणा और हनीफ राणा रहे।
मैच का शुभारंभ अतिथि समाजसेवी विजय भारती दीपक शर्मा जीशान कुरैशी शाहिद मलिक व हरियाली संरक्षण ट्रस्ट ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ पौधारोपण कर किया।
खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहीद भगत सिंह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। टीम की ओर से अशरफ राणा ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद टीम ने 17वें ओवर में 237 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। अर्जुन सिंह ने दमदार 101 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और सेंचुरी ट्रॉफी से नवाज़ा गया।
इस मुकाबले में कई खिलाड़ी शामिल रहे, जिनमें सोहनवीर सिंह (कप्तान), अर्जुन सिंह, जुबेर चौधरी, रिहान मलिक, एड. विकास दीप, एड. सुनील उपाध्याय, डॉ. रविंद्र सिंह, एड. मा. सचिन, रिहान पत्रकार, रामवीर सिंह, रामकिशोर, जफर खान, मनोज पाल और मोनिस मिर्जा प्रमुख रहे। रिहान पत्रकार बेस्ट बॉलर के अवार्ड से नवाजा गया ।
आगा अली शाह ने कहा, "खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धा की भावना भी सिखाता है। ऐसे आयोजन समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।"
इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।