सरधना समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी cmo से मुलाकात कर सी.एच.सी. कि समस्या से अवगत कराया|
सरधना नगर एक एतिहासिक नगर है, जिसकी आबादी लगभग 1 लाख की है, जहां सी.एच.सी. सरधना पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है, जहां आए दिन मरीज़ों को समस्याएं उत्पन्न होती रहती है,जिनको ले कर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया से मुलाकात की जिसमें सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंटिस्ट चेयर, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था की बात की जिसमें CMO अशोक कटारिया ने बताय की लखनऊ हैड ऑफिस में सुचना दे दी जाएगी, जैसे हि व्यवस्था होगी डेंटिस चैयर कि उपलब्धता करा दी जायेगी । सपा प्रतिनिधि मण्डल में सरधना चेयरपेर्सन पुत्र शाहवेज़ अंसारी, अशरफ राणा नगर अध्यक्ष, सलीम अंसारी, ललित ग़ुज्जर, हाजी तय्यब आदी लोग मौजूद रहे।