नेता प्रतिपक्ष, राय बरेली सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के जन्मदिवस 19जून पर कांग्रेसियों ने हरसोल्लास से उनका जन्मदिन मनाया तथा लड्डू बांटकर ख़ुशी का इजहार किया, साथ ही उनके जन्मदिन पर आम जनता को मोहब्बत का पैगाम दिया l कार्यक्रम कांग्रेस नेता जितेन्द्र पांचाल एडवोकेट के प्रतिष्ठान पर हुआ जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी मेरठ के
अध्यक्ष गौरव भाटी भी मौजूद रहें l कार्यक्रम का संचालन जुबेर कुरैशी ने किया l इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का जीवन इस देश के लिए समर्पित है l वह देश में भाईचारा व सोहाद्र बनाने के लिए हमेशा मोहब्बत का पैगाम देते है l उन्होंने कहा कि आज देश में सत्ताधारी दल नफ़रत की राजनीति कर रहें हैं जबकि राहुल
गाँधी नफ़रत तोड़ो का नारा देकर मोहब्बत का पैगाम दे रहें हैं l इस अवसर पर राकेश कुशवाहा, रिहानुद्दीन फ्लैवदा, सबी खान मधियाई, अरविन्द तालियान, अनीश खान आदि ने भी विचार
रक्खें तथा राहुल गाँधी को शुभकामनायें दी l सईद कुरैशी अनीस अंसारी, शब्बीर खान, इरफ़ान निजामी, शाहनवाज मिर्जा, शहीद खान, रोहित पाल आदि मौजूद रहें तथा राहुल गाँधी को बधाई पेश की l