दिनांक 22/06/2025 को वीर अब्दुल हमीद मॉर्निंग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संत चाल्स इन्टर कॉलेज मैदान में खेला गया।
जिसमे शेरशाह वॉरियर्स के सुल्तान वॉरियर्स को 4 विकेट से हराकर लास्ट बॉल पर जीत हासिल की वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन सन्त्त चाल्स में पिछले 1 महीने से खेला जा रहा था
जिसमे 6 टीम ने हिस्सा लिया, जिसमे शेरशाह वॉरियर्स vs सुल्तान वॉरियर्स के बीच फाइनल मैच खेला गया।
टॉस सुल्तान वॉरियर्स के कप्तान मेहराज अंसारी और शेरशाह वॉरियर्स के कप्तान जावेद सईद ने टोस किया गया, सुल्तान वॉरियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया,
सुल्तान वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर के 8 ओवर में 92 रन का स्कोर बनाया। जिसमे अरबाज के शानदार परफॉर्मेंस 26 बॉल में 60 रन ताबातोड़ रन बनाए ओर सुल्तान वॉरियर्स के ओपनर बोलर मुन्ना मलिक ने 3 विकेट हासिल किए, दूसरी पारी में शेरशाह वॉरियर्स की टीम ने ताबाड तोड बल्लेबाजी की जहाँ अंतिम पलों मै रोमांचक लास्ट ओवर में
24 रन की जरूरत थी, मआरिफ़ सिद्दीकी ने लास्ट ओवर में 24 रन बना कर शेरशाह वॉरियर्स को 4 विकेट से जीत दिलाई
मआरिफ़ सिद्दीकी ने 23 बॉल में 6 छक्कों व 3 चौके की मदत से 54 रन बनाये, आतीसी पारी की बदौलत मआरिफ़ को मैन आफ द मैच चुना गया।
विजेता टीम कप्तान जावेद सईद ओर उप विजेता टीम के
कप्तान मेहराज अंसारी दोनो टीम को आगा अली शाह , शाहवेज अंसारी ,आफताब अंसारी के द्वारा टीम को ट्राफी देकर उनका खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ओर मुबारकबाद दी। साथ ही आसिफ गुड्डू, शहजाद मिर्जा, अरशद रंगरेज, इकराम, मोमीन शामिल रहे।
कमेटी सदस्य मेहराज अंसारी जावेद सईद मोनू मलिक उमेर मलिक का टूर्नामेंट को पुरा कराने मै विशेष सहयोग रहा।