यूनिवर्स हॉस्पिटल में गलत हरकत करने वाले डॉक्टर नईम को यूनिवर्स हॉस्पिटल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल से किया निलंबित किया।
रिपोर्ट-रफ़ी मंसूरी
बरेली में यूनिवर्स हॉस्पिटल के प्रबंधन ने हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर नईम को हॉस्पिटल में गलत हरकत करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला थाना इज्जत नगर क्षेत्र का है जहां पर एक युवती को उसके परिजनों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अस्पताल में ईएमओ के पद पर
तैनात डॉक्टर नईम ने हॉस्पिटल में भर्ती युवती के साथ छेड़छाड़ की जिसकी रिपोर्ट थाना इज्जत नगर में युवती के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई। डॉक्टर नईम पर रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर नेईम पर सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी देते हुए यूनिवर्स हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बताया कि हमारे यूनिवर्स हॉस्पिटल पीर बहौड़ा बरेली में अनिल सागर पुत्र सुधीर ग्राम
मुंडिया अहमदनगर निवासी ने अपनी बहन मीनाक्षी को दिनांक 10 जुलाई 2025 को भर्ती कराया था। 11 जुलाई 2025 को हॉस्पिटल में भर्ती मीनाक्षी का भाई छुट्टी करा कर हॉस्पिटल से घर ले गया। मीनाक्षी ने घर पहुंचने पर अपने भाई को बताया कि आज अस्पताल में डॉक्टर नईम ने दिन में समय लगभग 03.00 बजे मेरे साथ छेड़छाड़ की तथा बलात्कार का प्रयास किया, मेरे चीखने पर डॉक्टर नईम मुझे छोड़कर भाग गया। डर की वजह से मैंने अस्पताल में किसी से कुछ नहीं कहा और घर आकर घटना की जानकारी अपने भाई को दी। घटना की जानकारी होने पर मीनाक्षी के भाई अनिल सागर पुत्र सुधीर ने थाना इज्जतनगर में तहरीर देकर डॉक्टर नईम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। इज्जत नगर थाने की पुलिस के हॉस्पिटल पहुंचने पर स्टाफ द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन को घटना की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके उपरांत हॉस्पिटल प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से डॉक्टर नईम को निलंबित कर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि जिस तरह के आरोप डॉक्टर नईम पर लगे हैं, उसकी हॉस्पिटल प्रबंधन निंदा करता है। डॉक्टर नईम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना में हॉस्पिटल प्रबंधन एवं कर्मचारी गढ़ पूरा सहयोग करेंगे। डॉक्टर नईम का यूनिवर्स हॉस्पिटल से अब किसी तरह का कोई संबंध नहीं रहा है। यूनिवर्स हॉस्पिटल प्रबंधन डॉक्टर नईम द्वारा किये गए कृत की घोर निंदा करते हुए विवेचक को पूर्ण सहयोग करेगा।