Skip to main content

Posts

राजूद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी के 49 मेरठ दक्षिण प्रत्याशी मनोनीत होते ही लोगों की दुआओ के साथ बधाइयाँ*

 *राजूद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी के 49 मेरठ दक्षिण प्रत्याशी मनोनीत होते ही लोगों की दुआओ के साथ बधाइयाँ* मेरठ;- राजूद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष को मेरठ दक्षिण विधानसभा का टिकट की घोषणा होते ही लोगों ने दुआएं और बधाइयां दी। बहुजन मुक्ति पार्टी के क्रांतिकारी युवा नेता राजूद्दीन गादरे का बहुजन मुक्ति पार्टी से मेरठ 49 दक्षिण विधानसभा का प्रत्याशी मनोनीत होते ही लोगों ने जोर शोर से हर समाज हर वर्ग के लोगों ने दुआएं और बधाइयां दी। लोगों से बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू गादरे ने कहां की मैं आज तक किसान मजदूर मजलूम परेशान हालो के बीच पला बढ़ा हूं मैं भी पिछडे समाज की बढ़ई जाति गरीब परिवार से हूं मेरे कोई सगा भाई और बाप नहीं तो मेरे सगे भाई और बाप आप ही लोग हो मुझे अपने लिए नहीं समाज के लिए कुछ कर दिखाना है। जो आज तक व्यवस्था खराब हो रही है उसको दुरुस्त करने के लिए चाहे मुझे अपना खून देना पड़े तो मैं हमेशा सभी के साथ हूं। मोहम्मद कासिम अंसारी शादाब कुरेशी शहंशाह आलम शेख सिराजुद्दीन सैफी कुलविंदर चौधरी मोहम्मद आजम अरुण कुमार जाटव मोहम्...

जीशान आलम बने ए आई एम आई एम के सरधना विधानसभा के प्रत्याशी

  सरधना विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन में जीशान आलम को प्रत्याशी बनाया है। जीशान आलम राष्ट्रीय लोक दल से सरधना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे और उन्होंने विधानसभा की बहुत तैयारी कर रखी थी। राष्ट्रीय लोक दल से उनका टिकट नहीं हुआ था और उन्होंने ए आई एम आई एम को अपनाया और ए आई एम आई एम ने उन्हें सरधना विधानसभा का टिकट देकर किस्मत आजमाने का मौका दिया है। उनके टिकट हो जाने पर ए आई एम आई एम के कार्यकर्ताओं में खुशी और जश्न का माहौल है।

सरधना विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हैट्रिक बनाएंगे विधायक संगीत सोम सभी समाज का समर्थन और प्यार मुझे मिल रहा है

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले  विधायक संगीत सोम तीसरी बार भी सरधना विधानसभा  की सीट से  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं। विधायक संगीत सोम 2012 में   भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए थे। संगीत सोम ने आरएलडी उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी को  पराजित कर  सरधना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे। तीसरे नंबर पर समाजवादी के उम्मीदवार अतुल प्रधान रहे थे। 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने   विधायक संगीत सोम को फिर दोबारा प्रत्याशी बनाया गया और विधायक संगीत सोम  दूसरी बार भी विधायक चुने गए इस बार भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान को दूसरे नंबर पर छोड़कर विजय हुए तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इमरान कुरेशी रहे थे।   विधायक संगीत सोम  को तीसरी बार भी सरधना विधानसभा से  भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है   विधायक संगीत सोम  कहते हैं मैं सभी समाज का विधायक हू लेकिन गलत काम के लिए मैं किसी का भी साथ ...

मकर संक्रांति पर्व धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाया गया

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट सेवा भारती सरधना द्वारा मौहल्ला महाराणा प्रताप नगर सरधना स्थित नवनिर्मित माता मंदिर में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाया गया। जिसमें सभी भक्तों ने भजन कीर्तन कर सबको भक्ति और आनन्द से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुशील कुमार एडवोकेट, राजीव जैन मन्डल अध्यक्ष भा जा पा, तथा शैलेन्द्र गुप्ता ने माता के मंदिर में धूप-दीप जलाकर किया। पूर्व मन्डल अध्यक्ष विनोद जैन, सभासद सुभाष वेदप्रकाश, सभासद सन्जीव पवार ने पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर श्री राजीव जैन ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते जिससे भारत वर्ष को सौर ऊर्जा अधिक मिलना प्रारंभ हो जाती है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता में इस पर्व का महत्व आदि काल से ही है। महाभारत काल में भी  भीष्म पितामह ने शरशय्या पर तब तक शरीर नहीं छोड़ा था सूर्य उत्तरायण नहीं हो गये। भारतीय परिवारों में इस पर्व को बहुत ही पवित्रता और उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। इसके उपरांत सेवा भारती सरधना द्वारा माता मंदिर के लिए चार दरें भेंट स्वरूप दिये गये ताकि बैठने में सु...

इस तरह नहीं लड़ सकते ---

M wadood sajid  भारतीय मुसलमानों की दृष्टि से यदि हम वर्तमान युग की तुलना भारत के ज्ञात इतिहास से करें तो यह युग बहुत ही असामान्य लगता है। इसलिए स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने होंगे। कभी नहीं आए। तब भी नहीं जब आंदोलन बाबरी मस्जिद के खिलाफ राम मंदिर की शुरुआत। खूनी रथ यात्रा निकाली गई। मुस्लिम विरोधी दंगे शुरू हुए।  उनकी अवज्ञा किसी काम की थी या नहीं लेकिन उनकी अवज्ञा कभी प्रतिबंधित नहीं थी। जिन दलों को उनके वोट की जरूरत थी, उन्होंने भी उनकी शिकायतें सुनीं। लेकिन ऐसा लगता है कि अब किसी को लोगों के वोट की जरूरत नहीं है। अब कोई इस्तेमाल नहीं कर रहा है उनका नाम वोट पाने के लिए। अब हर दल दूसरे वर्ग के वोटों के लिए चिंतित है। और अब हर दल खुले तौर पर खुद को धर्मनिरपेक्ष साबित करता है। करने में गर्व महसूस कर रहा है।   बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के विदेश मंत्रालय के पूर्व अधिकारी काजी मसूद हसन सिद्दीकी द्वारा समीक्षा की गई।मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी और मौलाना फजलुर रहमान कासमी ने कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार, 67,500 मुस्लिम विरोधी 1990 के दशक तक दंगे हो चुके थ...

दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है सैयद रिहानु द्दीन कांग्रेस प्रत्याशी सरधना विधानसभा

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना(मेरठ) ग्राम बातनोर मे कासिम उलुम मदरसे में सालाना जलसे में  सैयद रिहानूद्दीन फलावदा कांग्रेस प्रत्याशी ने कहां पेड़ काटने वाली कुल्हाड़ी ना बनो दीन के साथ दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है।  सभी  का फर्ज है के अपने अपने बच्चों को पढ़ाना बहुत जरूरी है बिना तालीम के कोई भी अपना अच्छा बुरा नहीं सोच सकता, इसलिए दुनियावी तालीम भी बहुत जरूरी है तभी हम तरक्की कर सकते हैं और देश को आगे बढ़ा सकते हैं। बिना तालीम के हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने सभी से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की है। हाजी  यासीन , ग्राम प्रधान सजाउद्दीन, पूर्व प्रधान सहबूब, अमीरुद्दीन, निजामुद्दीन, डा रहूफ, अलीमुद्दीन, मौ अली,रिज़वान अब्बासी, कल्लू मंसूरी, गुडडू  कस्सार, आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व दीए जलाकर मनाई गई खुशी

 खलील शाह / साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना क्षेत्र के विधायक संगीत सोम द्वारा 2 जनवरी 2022 को विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सरधना नगर और क्षेत्र में दीए जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री 2 जनवरी 2022 को सलावा क्षेत्र में ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं। आज सरधना के विभिन्न चौराहों पर दीए जलाकर खुशी मनाई गयी।विधायक संगीत सोम  ने 2 जनवरी को  सलावा चलने का भी आह्वान किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचने के लिए

*संयुक्त व्यापार मंडल (युवा) एवं अशोक की लाट बाज़ार व्यापार मंडल ने किया व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन*

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  नववर्ष के प्रथम दिन आज सरधना में संयुक्त व्यापार मंडल युवा व अशोक की लाट व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन नाज़ ग्रीन फार्म हाउस  में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ जिले से आए व्यापार मंडल के पदाधिकारी विष्णुदत्त पराशर (जिला अध्यक्ष) , अकरम गाजी (युवा नगर अध्यक्ष मेरठ) , तरूण शर्मा (युवा जिला अध्यक्ष) रहें। ओ व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनपाल जैन (अध्यक्ष व्यापार मंडल सरधना) व श्री सूर्यदेव त्यागी जी (संरक्षक समाजसेवी) ने संयुक्त रूप से की। व्यापारी मिलन समाहरोह में विष्णुदत्त पराशर जी ने कहा की यह संगठन लगभग 45 सालों से व्यापारी हित में कार्य कर रहा है, अनेक संघर्ष के द्वारा अनेक मांगे व्यापारी हित में इस संगठन ने पूरी कराई हैं। अभी कपड़े पर जो जीएसटी बढ़ाने का मंसूबा था उसको भी रुकवाने का काम संयुक्त व्यापार मंडल ने किया। नीरज गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने विचारो में कहा व्यापारी बंधुओ की सेवा ही हमारा सर्व प्रथम कार्य है।सभी अथितियो ने राशिद कुरैशी को नियुक्ति पत्र दे कर विधिवत रूप से संयुक्त व्यापार मंडल युवा का ...

सरधना विधानसभा से ए आई एम आई एम के भावी प्रत्याशी हाजी आस मौहम्मद ने किया बड़ा ऐलान अब मुसलमान अपमानित नहीं होगा क्योंकि आ गई है उनकी पार्टी

खलील शाह/ साबिर सलमानी की रिपोर्ट  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नेशनल पब्लिक स्कूल लश्कर गंज बाजार सरधना में आयोजित बैठक में भावी प्रत्याशी हाजी आस मौहम्मद ने कहा कि ए आई एम आई एम पार्टी सरधना विधानसभा क्षेत्र में शोषित,वंचित और मुसलमानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आई है। आज भी सरधना विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब ने उत्तर प्रदेश के शोषित और वंचित समाज को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया है। ए आई एम आई एम पार्टी ने मुसलमानों को दरी बिछाने वाला से टिकट बांटने वाला बनाने का बीड़ा उठाया है। जिस प्रकार आज सपा के मंचों पर मुसलमानों को अपमानित किया जा रहा है उसका बदला ए आई एम आई एम को वोट देकर सत्ता में हिस्सेदारी लेकर लेना होगा। हाजी आस मोहम्मद ने कहा कि उनके भाई हाजी अमीरुद्दीन ने तमाम उम्र समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में गुजार दी और जब किसी बीमारी की वजह से उनका इंतकाल हुआ तो समाजवादी पार्टी का कोई नुमाइंदा भी उनके परिवार की खबर गिरी करने नहीं आया । आजादी से लेकर आज तक मुस्लिम समाज सेकुलर दलों को अपना वोट देता आ रहा है लेकिन उसक...

उपचार के दौरान महिला, नवजात की मौत, एमसीसी हॉस्पिटल में हंगामा, थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  मेरठ  गढ़ रोड स्थित एमसीसी हॉस्पिटल में  इलाज के दौरान गर्भवती महिला वह बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया थाना मेडिकल क्षेत्र के   हापुड़ चुंगी स्थित  हॉस्पिटल में  जिला शामली जलालाबाद  निवासी शहजाद सलमानी की पत्नी जीनत  को 4:00 a.m. को भर्ती हुई थी जब महिला की डिलीवरी हुई तो  जच्चा और बच्चा  की मौत हो गई परिजनों ने एमसीसी हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए कहा कि शाम तक कोई सूचना  परिजनों को नहीं दी है  और ना ही परिजनों को मरीज के पास जाने दिया गया है और पैसे की मांग करते रहे सूचना मिलने पर  मीडिया व पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों ने  आरोप लगाया कि मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा है पुलिस की कार्रवाई के बाद जब महिला मरीज को देखा तो  उसकी मृत्यु हो चुकी थी   थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी अस्पताल प्रशासन ने शाम तक नहीं की कोई सूचना पुलिस व परिजनों को

एक जनवरी 2022 को रात्रि 08 बजे दीपावली जैसा उत्सव मनाकर स्वागत करने की तैयारी

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व 01 जनवरी 2022 को रात्रि 08 बजे दीपावली जैसा उत्सव मनाकर स्वागत करने के उद्देश्य से  विधायक संगीत सोम ने अपने सरधना कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस  को संबोधित करते  हुए। कहां की  सरधना दौराला लावड़ फलावदा के सभी क्षेत्रों में 10 लाख  दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में सरधना  के रामलीला मैदान में रात्रि सही 8:00 बजे  व पूरी विधानसभा के क्षेत्र में जलाए जाएंगे विधायक संगीत सोम ने कहां  हमारे पार्टी के कार्यकर्ता सरधना विधानसभा क्षेत्र के हर घर मैं दिए पहुंचाएंगे विधायक ने बताया कि यह दिए प्रजापत समाज के लोगों ने अपनी तरफ से भेंट किए है और हमारी पार्टी को पूरा समर्थन भी दिया है हर समाज का समर्थन मुझे मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को सालावा मैं आ रहे हैं  उनका स्वागत करने के लिए सरधना विधानसभा  क्षेत्र की जनता ने अपना पूरा मन बना लिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने वह देखने के लिए 2 जनवरी को सलाबा पहु...

अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू. डी. आई.डी. कार्ड बनाने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया

 आज दिनांक 30. 12. 2021 को ब्लॉक रिसोर्स सेंटर सरूरपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग मेरठ एवं चिकित्सा विभाग मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू. डी. आई.डी. कार्ड बनाने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 71 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया 30 दिव्यांगता  प्रमाण पत्र हेतु पात्र पाए गए 18 रेफर किए गए 24 रिजेक्ट किये गए डॉक्टरों की टीम में ऐ.सी .एम. ओ .डॉक्टर एस.के .सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के सी. तिवारी ई.एन.टी. सर्जन डॉ योगेश कुमारी साइकोलॉजिस्ट डॉ सीमा नागर व बेसिक शिक्षा विभाग के फिजीओ डॉ .रत्नेश वर्मा द्वारा किया गया कैंप में स्पेशस  एजुकेटर्स श्रीमती मीना शर्मा सुश्री रूचि करण वाल श्री अशोक कुमार राजीव नेहरा कमलेश कुमार शिवकेश तिवारी दीपक कुमार विवेक कुमार व बीआर सी .श्री पंकज कुमार मोहम्मद असजद कार्यालय सहायक का विशेष योगदान रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व विधानसभा क्षेत्र दीपावली जैसे दीपक जलाकर खुशी मनाएगा- विधायक संगीत सोम

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना लगभग 10 लाख दीपो से जगमग  होगी  सरधना विधानसभा -प्रधानमंत्री  द्वारा सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा में होने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्व विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता हेतु सरधना विधायक संगीत सोम गांव - गांव जबरदस्त में जनसंपर्क कर रहे है। जिसमे गांववासियों में एक अनोखा उत्साह एवं  प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने का जुनून दिखाई दे रहा है । बच्चे, युवा, बुजुर्ग और मातृशक्ति सभी  प्रधानमंत्री के दर्शन पाने को उत्सुक है । हर गांव में ग्रामवासियों ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया तथा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही । इसी क्रम में बड़कली, मोहनीपुर, भरोटा, जीतपुर, दादरी, कैली, पोहल्ली, बटजेवरा, पावलीखास, जेवरी, खुर्द, इत्यादि गांव में जनसंपर्क किया ।   भारत: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 02 जनवरी 2022 के आगमन से पूर्व 01 जनवरी 2022 को रात 08 बजे सम्पूर्ण सरधना विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव दीप जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाकर खुशी मनाएंगे । जिसमे  विधायक  संगीत सोम 10 लाख द...

सरधना विधानसभा क्षेत्र रचेगा जीत का इतिहास विधायक संगीत सिंह सोम

साबिर सलमानी की रिपोर्ट सरधना आज विधायक संगीत सिंह सोम ने चौबीसी में  किया जनसंपर्क, लोगों में दिखा उत्साह महिलाओं सहित  सभी ने मोदी जी को सुनने का किया संकल्प और सभी  समाज के लोगों ने विधायक संगीत सिंह सोम को पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही है। और कहा कि हम सभी विधायक संगीत सिंह सोम के साथ हैं संगीत सिंह सोम ने सभी से 2 जनवरी 2022 को सलावा में होने वाली महा रेली मैं पहुंचने की अपील की है।  जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पधार रहे हैं विधायक संगीत सिंह सोम ने सभी समाज के लोगों से महा रेली में पहुंचकर महा रेली को सफल  बनाने का आह्वान किया।

सलावा में बनेगा मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  संगीत सिंह सोम सेना भारत: आज विधायक श्री संगीत सिंह सोम  ने सरधना कार्यालय पर आगामी 02 जनवरी 2022 को यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा मेजर ध्यान चंद विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को सफल कराने हेतु क्षेत्रवासियों सँग बैठक की । जिसमे कार्यक्रम को सफल करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई । जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । संगीत सिंह सोम सेना भारत: लाखन सिंह, बंटी प्रधान सलावा, रामबीर कपसाड, जगपाल नाहली, अशोक झिटकरी, फेरू, सतीश प्रधान, हेमंत कुशावली, कपिल खेड़ा, दिनेश भभोरी, बब्लू रार्धना, वीरेंद्र सलावा, मोनू सलावा, पीयूष मन्डोरा, गौरव शाहपुर, प्रवीण दादरी, अंकित मोतला जिला पंचायत, मनोज दादरी, आजाद राना, सन्तर प्रधान, राजीव, परमेंद्र चैयरमैन, अनिल , अजय सैनी, डैनी खेड़ा इत्यादि

सेवा भारती सरधना द्वारा तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया।

 सेवा भारती सरधना द्वारा मौहल्ला महाराणा प्रताप नगर सरधना स्थित माता मंदिर म तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें भजन कीर्तन, पूजन, प्रवचन, आरती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अम्बुज प्रकाश गोयल ने तुलसी जी तथा माता के मंदिर में धूप-दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अजय विश्वकर्मा ने तुलसी जी को चुनरी ओढ़ाकर नमन किया। क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति से भजन कीर्तन कर सबको भक्तिरस में डुबोया।अम्बुज प्रकाश गोयल ने कहा कि तुलसी जी में अपार औषधीय गुण भरे हुए हैं।खान्सी, ज़ुकाम, बुखार, आदि रोगों में तुलसी जी रामबाण औषधि है। इसलिए प्राचीन काल से ही तुलसी जी का प्रयोग कर चरणामृत बनाकर गृहण किया जाता है। भगवान श्री कृष्ण के भोजन में तुलसी जी अनिवार्य रूप से शामिल होती रही है।अजय विश्वकर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में तुलसी जी का विशेष महत्व है। जिस घर में तुलसी जी होती है वहां रोग प्रवेश नहीं कर सकते हैं। वहां देवी-देवताओं का आशीर्वाद बरसता है। अतः हमें तुलसी जी को अपने घरों में अवश्य लगाना चाहिए और ...

क्रिसमस मनाने ईसाई समुदाय के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता रिहानुद्दीन

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना।शनिवार को कांग्रेस नेता सैयद रिहानुद्दीन सरधना में ईसाई समुदाय के लोगों के बीच क्रिसमस मनाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी, साथ ही उनकी दुख दर्द को साझा किया। ईसाई समुदाय के लोगों ने रिहानुद्दीन का जोरदार स्वागत किया।   दोपहर में सैयद रिहानुद्दीन ईसाई समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उसके बाद घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से उन्हें अवगत कराया। बताया कि सभी धर्मों का सभी वर्गों का हित कांग्रेस में सुरक्षित है। हर पार्टी व सरकार ने गरीब मजदूरों का उत्पीड़न किया है। कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां हर वर्ग को सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अच्छी सीटों से जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। सरकार बनने के बाद गरीब मजदूर किसानों के हित में कार्य किए जाएंगे। ईसाई समुदाय के लोगों के  सैयद रिहानुदीन  ने कस्बे के लोगों से भी मुलाकात की। जिनसे उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही चुनाव से अलग भी सभी लोगों के बीच में रहकर उनकी...

राशिद कुरैशी संयुक्त व्यापार मंडल युवा के महामंत्री नियुक्त*

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट मेरठ (सरधना) 23/12/2021आज संयुक्त व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों की एक विशेष मिटिगं का आयोजन किया गया जिसमें  व्यापार मंडल युवा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में कार्यकरी अध्यक्ष शाहवेज़ अंसारी एवं मुकेश मित्तल ने संयुक्त रूप से *महामंत्री पद के लिए राशिद कुरैशी* के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। संगठन के अध्यक्ष जावेद अली ने औपचारिक घोषणा कर राशिद कुरैशी को संयुक्त व्यापार मंडल युवा का महामंत्री नियुक्त किया। सभी सदस्यों ने नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। राशिद कुरैशी ने भी सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया, साथ ही संगठन के सिद्धांतों पर चलते हुए कार्य करने का भरोसा दिलाया। सभी सदस्यों से प्रत्येक कार्य में साथ देने और सदस्य जोड़ने का भी आग्रह किया जिससे संयुक्त व्यापार मंडल युवा को मजबूती मिल सके। इस अवसर पर संरक्षक पूर्व सभासद नसरूद्दीन मलिक, डॉ शाकिर हसन, मुकेश गर्ग, जावेद अली, दिलशाद अंसारी, मुकेश मित्तल, शाहवेज अंसारी, शाकिर कुरैशी, जाकिर हसन, शाहिद सलमानी, सोहेल खान, रिहान आलम आ...

जनसंपर्क के दौरान बपारसी की जनता ने वसीम राजा पर जताया विश्वास

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरूरपुर।शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव व बपारसी में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान वसीम राजा के साथ युवाओं का जोश और समर्थन देखने लायक था जिस तरीके से कम समय में वसीम राजा ने युवाओं में अपनी पैठ बनाई उससे अंदाजा यहीं लगाया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा लोकदल के प्रत्याशी के रूप में वासिम राजा मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है लोगों का कहना है कि वसीम राजा इतने कम समय में अपनी पहचान बनाए हैं और हमेशा क्षेत्र की जनता के दुख सुख में बढ़कर चढकर हिस्सा ले रहे हैं उन्हें ऐसे ही नेता की आवश्यकता है जो जमीन पर रहकर कार्य करें और जनता से अपना जुड़ाव बनाएं शुक्रवार को जैसे ही वसीम राजा सिवाल खास विधानसभा के गांव बपारसी में पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी बातों को सुना वसीम राजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव का दौर है सपा और लोकदल मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बना रहे हैं जिस तरीके से भाजपा सरकार ने आम जनता को परेशान किया है उससे जनता त्रस्त है कितने हमारे किसा...

सरधना में ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक सलीम अहमद कुरैशी एडवोकेट व प्रदेश अध्यक्षका मोहिब आलम कुरेशी का जोरदार स्वागत

 साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना मेरठ ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक सलीम अहमद कुरैशी एडवोकेट व प्रदेश अध्यक्षका मोहिब आलम कुरेशी का जोरदार स्वागत किया गया व सरधना में कुरैशी बिरादरी की एक मीटिंग को संबोधित करने के लिए आए थे सरधना यासीन युसूफ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के कार्यालय पर मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि यह संगठन बिरादरी के आर्थिक समाजिक   शैक्षिक रूप से पिछड़े  पन को दूर करने कुरैशी बिरादरी के स्थान के लिए काम कर रहा है। यह संगठन सरकार से भी इसमें सहयोग करने के लिए  मांग  करता रहेगा।ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मोहिब आलम! कुरेशी ने इस अवसर पर कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कुरैशी बिरादरी को एस टी में सम्मिलित किया जाए क्योंकि कुरैशी बिरादरी एक घुम्मन जाती है जो बहुत पुराने जमाने से ही नगर गांव  से बाहर की बस्तियों और जगह-जगह घूम कर अपना भरण-पोषण करती थी इसलिए यह आज भी हर एतबार से पिछली हुई है इस जाति का उत्थान कराने के लिए इसको अनुसूचित जन जाति में सम्म...

सेबी द्वारा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 सरधना नगर पालिका परिषद के सभागार में आज सेबी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया। प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी) संस्था निवेशकों के धन की रक्षा करती है ।सेबी के मुख्य प्रशिक्षण अमरिंदर कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात पत्रकार शौकीन अहमद बेताब ने भी उपस्थित कर्मचारियों को निवेश के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरधना नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शावेज अंसारी ने की एवं कर्मचारियों को निवेश के बारे में प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉक्टर हाशिम मलिक, शाहीन ,साजिद मलिक ,मोमिन अली, बृजपाल,अमित  पार्चा, एवं सद्दाम अंसारी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के उपरांत सभी कर्मचारियों को जलपान कराया गया गया।

कुम्हारान में पानी भर जाने से लोग परेशान

साबिर सलमानी की रिपोर्ट  सरधना (मेरठ) मोहल्ला कुमारन में पुलिया नीचे होने के कारण पानी भर जाता है जिससे यहां लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खासतौर से जुम्मे के दिन जब लोग जुमे की नमाज के लिए जाते हैं तो कपड़े खराब होने का खतरा बना रहता है। इस बारे में लोगों का कहना है कि हमने क्षेत्र के सभासद और चेयरमैन पुत्र शावेज अंसारी / चेयरमैन सरधना को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इलाके के रहने वाले साकिब अंसारी और हाफिज नदीम कहते हैं कि हमने इस समस्या के बारे में सरधना  नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पुत्र को फोटो भेजे थे।इसके लिए कहा लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। इसके अलावा मोहसिन अंसारी वाली गली जर्रार अहमद कबाड़ी वाली गली में भी पानी भरा रहता है छोटे-छोटे बच्चे पैर फिसल कर पानी में गिर जाते हैं ऐसी समस्या को तुरंत हल किया जाना चाहिए। यह समस्या पुलिया नीची होनेे के कारण तो है ही साथ ही सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण समस्या बनी रहती है।