बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट रजवी दारुल उलूम मजहर ए इस्लाम में लंगर और ठहरने के किए गए इंतजाम आई एम सी प्रमुख ने किया आगाज़ बरेली, नबीरा ए आला हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान फाउंडर मुफ्ती ए आज़म हेल्थ चैरिटेबल सोसाइटी की जानिब से उर्स ग्राउंड में फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया है जिस का आगाज़ हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान ने किया इस कैंप में शहर के मशहूर डॉक्टर अपनी खिदमात अंजाम देंगे जिनमें डॉक्टर अयूब अंसारी,डॉक्टर तारिख अख्तर डॉक्टर आफताब आलम,डॉक्टर लईक अहमद अंसारी,डॉक्टर तसव्वर हुसैन,डॉक्टर जावेद खान के साथ मुफ्ती ए आज़म चैरिटेबल क्लिनिक के सभी डॉक्टर मौजूद रहेंगे इस कैंप के साथ साथ सिटी स्टेशन के सामने जारी क्लिनिक में भी मरीजों की खिदमात जारी रहेगी इस कैंप के लिए आई एम सी की जानिब से मरीजों की खिदमात के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमे डॉक्टर जावेद कुरैशी,अफजाल बेग,मुहम्मद अतहर,मुहम्मद रज़ा,रईस रज़ा,डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी, शाने सिद्दीकी,शामिल रहेंगे
H/W "हम करेगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN