Skip to main content

Posts

उर्स ग्राउंड में मुफ्ती ए आज़म चैरिटेबल सोसाइटी की जानिब से फ्री हेल्थ क्लिनिक शुरू

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट रजवी दारुल उलूम मजहर ए इस्लाम में लंगर और ठहरने के किए गए इंतजाम आई एम सी प्रमुख ने किया आगाज़  बरेली, नबीरा ए आला हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान फाउंडर मुफ्ती ए आज़म हेल्थ चैरिटेबल सोसाइटी की जानिब से उर्स ग्राउंड में फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया है जिस का आगाज़ हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान ने किया इस कैंप में शहर के मशहूर डॉक्टर अपनी खिदमात अंजाम देंगे जिनमें डॉक्टर अयूब अंसारी,डॉक्टर तारिख अख्तर डॉक्टर आफताब आलम,डॉक्टर लईक अहमद अंसारी,डॉक्टर तसव्वर हुसैन,डॉक्टर जावेद खान के साथ मुफ्ती ए आज़म चैरिटेबल क्लिनिक के सभी डॉक्टर मौजूद रहेंगे इस कैंप के साथ साथ सिटी स्टेशन के सामने जारी क्लिनिक में भी मरीजों की खिदमात जारी रहेगी इस कैंप के लिए आई एम सी की जानिब से मरीजों की खिदमात के लिए एक  कमेटी का गठन किया गया जिसमे डॉक्टर जावेद कुरैशी,अफजाल बेग,मुहम्मद अतहर,मुहम्मद रज़ा,रईस रज़ा,डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी, शाने सिद्दीकी,शामिल रहेंगे

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन सपा के निवर्तमान उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने अपने आवास किया|

 बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बरेली आज समाजवादी पार्टी के बरेली आज समाजवादी पार्टी के निवर्तमान उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के आवास पर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया , हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने एम्स अस्पताल दिल्ली में आज सुबह 10:20 पर अंतिम सांस ली राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष/ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने कहा राजू श्रीवास्तव का जन्म 1963 में उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में हुआ था राजू श्रीवास्तव का नाम बड़े हास्य कलाकारों के साथ लिया जाता था उन्होंने अपने दौर में हास्य कला में लोगों का दिल जीता था आज उनके निधन से देश को एक बड़ी क्षति हुई है और देशवासियों ने एक महान हास्य कलाकार को खो दिया है आज उनके निधन की सूचना पाकर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें राजू श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई है आज के शोक सभा कार्यक्रम में आकांक्षा सक्सेना, पत्नी सागर सक्सैना, पुत्र वधू संजीव...

उत्तराखंड सरकार की हठधर्मिता से परेशान होकर उत्तराखंड की आम जनता एवं मरीजों के नाम खुला पत्र|

 मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट आप सभी उत्तराखंड की आम जनता एवं सभी मरीजों को हम लाचार नर्सेज का सादर प्रणाम हम आपको बताना चाहते हैं कि राज्य सरकार की असंवेदनशीलता एवं अनदेखी,साथ ही आप सभी उत्तराखंड के नागरिकों के अनजान होने के कारण हम पिछले 50 दिन से हल्द्वानी बुद्ध पार्क तिकोनिया में धरने पर बैठे हैं,हम आपको बताना चाहते हैं कि जब उत्तराखंड का कोई भी नागरिक चाहे वह किसी धर्म अथवा किसी भी जाति का हो बीमार होकर अस्पताल पहुंचता है तो हम नर्स ही सबसे अधिक समय उसको देते हैं,उसकी सेवा करते है कई गंभीर बीमारियां जोकि संक्रमण के द्वारा फैलती हैं,उस समय भी अपनी जान की परवाह किए बिना हम आप लोगों का इलाज करते हैं  अभी कुछ समय पहले की ही बात है जब एक अदृश्य शत्रु कोरोना ने पूरे प्रदेश सहित देश भर में आतंक मचाया हुआ था जब मानवता मर चुकी थी,जब अपने अपनों से दूरियां बना चुके थे तो उस समय भी अपनी जान को गिरवी रख कर हम लोगों ने आप लोगों की जान बचाने का काम किया,ध्यान रहे लाखों-करोड़ों की वैल्यू कोरोना के सामने बहुत कमजोर थी हमें कई बार कोरोना हुआ,हमारे कई साथी आप लोगों की सेवा करते करते शहीद हो ग...

पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी में व्यापारी के खिलाफ महिला द्वारा पंजीकृत अभियोग की विवेचना क्षेत्र अधिकारी नगर द्वारा की जा रही है, दिनेश कुमार पी

  पीलीभीत के सुनगढ़ी का  मामला दिनांक 19.09.22 को समय 11.20बजे प्राप्त वादनी की तहरीर, जिसमें वादनी द्वारा आरोप लगाया कि आढ़ती अमित अग्रवाल जो नवीन मण्डी स्थल पीलीभीत में आढ़ती चलाता है। उसके द्वारा बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दिनांक 31.08.22 को पीलीभीत बुलाया तथा शाम करीब 07.00 बजे अमित अग्रवाल व अन्य दो साथी अपनी कार से ले गये तथा मिठाई खिलायी, नशा होने पर तीनों लोगों ने रम्पुरिया मोड़ के पास उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया तथा यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी और जंगरौली पुल के पास छोड़ कर चले गये। वादनी ने अपने को अनुसूचित जाती(धोबी) होना बताया। तहरीर के आधार पर थाना सुनगढ़ी पर तत्काल मु0अ0सं0 477/22 धारा 420, 328, 376D, 506 भादवि एवं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)5 SC/ST ACT पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर को दी गयी। पीड़िता द्वारा अपना चिकित्सीय परिक्षण कराने से मना किया गया है। अब तक की गहनता से की गयी विवेचना एवं सीडीआर के अवलोकन से घटना वाले दिन आरोपी अमित अग्रवाल की लोकेशन जनपद बरेली में होना पाया गया। दर्शायी गयी घटना के समय पर आरोपी का लो...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की 'छात्र लिखित परीक्षा' का परिणाम घोषित|

  हम करेंगे समाधान के लिए न्यूरिया हुसैनपुर से डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी की रिपोर्ट पीलीभीत,आज दिनांक 16 सितम्बर 2022 को चौ. उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, मझोला में विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की 'छात्र लिखित परीक्षा' का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा षष्ठ की छात्रा कुमकुम मौर्य, कक्षा सप्तम की छात्रा वैष्णवी सिंह, कक्षा अष्टम की छात्रा राशि अग्रवाल, कक्षा नवम् की छात्रा पूनम, कक्षा दशम की छात्रा नीतू राजपूत, कक्षा एकादश के छात्र कौशल कुमार तथा द्वादश के अभिराज, सपन, और पिंकी देवी ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सुनील जी ने सभी चयनित विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान रोहित जी ने किया। इस अवसर पर समस्त आचार्य, आचार्या व सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।

सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार ग्राम नजीरगंज को शराब बनाने के समस्त उपकरण मय 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा|

  पीलीभीत के थाना  सेहरामऊ  उत्तरी दिनांक 20.09.2022 को थाना से0म0उ0 पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार नि0ग्राम नजीरगंज थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को शराब बनाने के समस्त उपकरण मय 40 ली0 कच्ची शराब व 200 लीटर लहन व 05 किलोग्राम यूरिया के साथ  गिरफ्तारी किया गया, जिसके सम्बन्ध मे  थाना हाजा पर मु0अ0स0 179/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1.उ0नि0  सनी 2. हे0का0 अनिल कुमार सिंह  2.का0 राहुल कुमार  बरामदगी शराब बनाने के समस्त उपकरण मय 40 ली0 कच्ची शराब व 200 लीटर लहन व 05 किलोग्राम यूरिया हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ आमिर मलिक पीलीभीत की रिपोर्ट.

कुशल खिलाड़ियों का चयन बरेली जोन की टीम के लिए किया गया जो कि 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी में बरेली जोन की तरफ से प्रतिभाग करेंगे|

 पीलीभीत,दिनांक 01.09.2022 से 02.09.2022 तक अर्न्तजपदीय फुटबाल प्रतियोगता शाहजहांपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें महिला वर्ग पीलीभीत की खिलाड़ियों द्वारा अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया और फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग शाहजहांपुर को हराकर टीम पीलीभीत विजेता रही और चल वैयजन्ती पर कब्जा किया वहीं पुरुष वर्ग ने पीलीभीत की टीम उपविजता रही. अर्न्तजनपदीय के उपरान्त पीलीभीत के कुशल खिलाड़ियों का चयन बरेली जोन की टीम के लिये किया गया, जोकि 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में बरेली जोन की तरफ से प्रतिभाग किया। जिसमें महिला टीम में चयनित होने वाली पीलीभीत की महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें शिवानी रॉयल, मीनाक्षी तोमर, रेशू, सोनिया, अनुराधा, रितु और मेघा तथा पुरुष वर्ग में बरेली जोन की तरफ से पीलीभीत के चयनित खिलाड़ी कपिल मलिक, कुलदीप शर्मा, नीरज, मुकेश चौधरी ने प्रतिभाग किया महिला वर्ग में बरेली जोन की टीम द्वितीय स्थान (सिलवर मेडल) प्राप्त किया और पुरुष वर्ग ने तृतीय स्थान (ब्रांज मेडल) प्राप्त किया। जिसमें 6 महिला खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस फुटबाल टीम के लिये हुआ  महिलाओं में स...

नफरत मिटाओ देश बचाओ इस तरह के कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है - मौलाना आबिद कासमी

 उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में  "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के संपादक एस ए बेताब की ओर से नफरत मिटाओ देश बचाओ शीर्षक से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ,आरिफ इंजीनियर ने की तथा संचालन मशहूर शायर दानिश अयूबी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा ए हिंद के दिल्ली प्रदेश के सदर मौलाना आबिद कासमी ने बोलते हुए कहा कि नफरत मिटाओ देश बचाओ कार्यक्रम आज देश की जरूरत है। जमीअत उलमा ए हिंद का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा सद्भावना की बात की है जंगे आजादी में जमीयत उल्मा ए हिंद ने जितनी कुर्बानियां दी हैं उसी की बदौलत देश को आजादी मिली। आज देश में नफरत मिटा कर मौहब्बत फैलाने की जरूरत है। नफीस अहमद सलमानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेताब समाचार एक्सप्रेस की यह पहल बहुत शानदार है। नफरत मिटाकर ही देश की रक्षा की जा सकती है। नफरत नुकसान के सिवा कुछ नहीं करती।  इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व पत्रकार रामगोपाल यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ दीमक की चपेट में है जिसे बचाने की जिम्मेदारी हम सब पत्रकारों की है। नफरत म...

जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया घेरा शरीफ में मनाए गए चेहलम,

  दिनांक 18,09,2022 जिसमें घेरा शरीफ में चेहलम मैं बहुत बहुत ऊंचे ताजीऐ आए एक ताजिए की लंबाई 30 फीट लंबाई 13 फीट चौड़ाई और भी ताजिए बराबर से आए इनमें से पिंजरा भवन पुरी माधोपुर अमरिया चटिया सरेनी तिकुनिया ढेरम सुकटिया पट्टी के ताजिए चेहलम बनाया गया जिसमें पुलिस बल अलर्ट रहा अमरिया एसएचओ कमलेश कांत वर्मा अप पुलिस बल उपलब्ध रही और चेहलम आज ही परेवा बेस एवं हररायपुर मैं चेहलम के ताजिए निकाले गए हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वें जन्म दिवस को नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में मिष्ठान वितरण कर धूमधाम से मनाया गया|

 प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया| हम करेंगे समाधान के लिए न्यूरिया हुसैनपुर से डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी की रिपोर्ट,  पीलीभीत,आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को माननीय   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के कार्यालय में जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लंबी उम्र की कामना  की इस अवसर पर चेयरमैन माजदा बेगम, चेयरमैन पति अब्दुल फय्यूम, अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, एवं समस्त सभासद गण व  नगर पंचायत के समस्त स्टाफ ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वें जन्मदिवस पर खूब मिष्ठान वितरण किया, इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती माजदा बेगम के पति एवं पूर्व चेयरमैन अब्दुल फयूम अधिशासी अधिकारी श्री अजीत बागी जी तथा समस्त सभासद गण वरिष्ठ लिपिक दयासागर कनिष्ठ लिपिक यासीन कुरेशी तथा दर्जनों नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने जन्म दिवस के मौके पर हिस्सा लिया और सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत...

प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72 वा जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के क्रम में जिला अस्पताल पीलीभीत में लगाया गया रक्तदान शिविर

आज दिनांक 17.09.22 को प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर  पर सेवा पखवाड़ा के क्रम में जिला अस्पताल पीलीभीत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विधायक बरखेड़ा  स्वामी प्रवक्ता नंद जी, मा0 विधायक पूरनपुर  बाबूराम पासवान , जिलाध्यक्ष भाजपा पीलीभीत  संजीव प्रताप सिंह ज़िलाधिकारी  पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार पी0, मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक कुमार पीलीभीत आदि मौजूद रहे। सभी जनपदवासियों एवं लोकसेवकों से रक्तदान शिविर में सेवाभाव से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया एवं रक्त दान करने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ पीलीभीत आमिर मलिक की रिपोर्ट

पीलीभीत के तहसील अमरिया में झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर की गई छापेमारी|

 दिनांक 17,09,2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आदेश के द्वारा फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों पर पीलीभीत  की तहसील अमरिया में मुख्य चिकित्साधिकारी  आलोक कुमार आदेश  द्वारा की गई छापेमारी जिसमें एसीएमओ हरिदत्त नेमी तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता अमरिया ने जाकर अमरिया के ग्राम करगैना में झोलाछाप डॉक्टर राशिद के द्वारा संचालित किया जा रहा बिना डिग्री का क्लीनिक को सीज किया गया एक झोलाछाप डॉक्टर को सीज करने में तहसील अमरिया के झोला डॉक्टरो में मचा हड़कंप हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत ने शुक्रवार की परेड का किया निरीक्षण

 आज दिनांक 16-09-2022 को पुलिस लाइन पीलीभीत परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत दिनेश कुमार पी0  द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री ज्योति यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त शाखा प्रभारी व पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय के समस्त पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे। परेड की सलामी के उपरान्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। तदोपरान्त डॉग स्कायड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात क्वार्टर गार्द की सलामी ली एवं शस्त्रागार का निरीक्षण कर समय-समय पर शस्त्रों की साफ-सफाई कराते हुए गार्द को दुरुस्त रहने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मचारियों की मैस, बाथरुम, शौचालय, एमटी कार्यालय, बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।  पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस मैस में जाकर स्वंय भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 48 दिनों से धरने पर बैठे नर्सेज आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के 48 वें जन्मदिन पर अपने खून से लिखा अनोखा बधाई संदेश आखिर क्यों?

 हम करेंगे समाधान के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  माननीय मुख्यमंत्री के नाम आंदोलनकारियों ने अपने खून से लिखा बधाई संदेश,  माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपको हम बेरोजगार नर्सेज का सादर प्रणाम युवा मुख्यमंत्री महोदय आज आप जीवन के 48वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं,अर्थात पोस्टर राजनीति के अनुसार आप  एक वर्ष और युवा हो रहे हैं ,आपके जन्मदिन पर हम बाबा केदार भगवान बद्री विशाल जी से आपके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करते हैं साथ ही न्याय देवता गोलजू महाराज से भी प्रार्थना करते हैं,यदि हम नर्सेज को न्याय आप युवा मुख्यमंत्री नहीं दिला सकते तो गोलजू महाराज आपको इस कुर्सी से जल्द हटाएं महोदय आपको खून से पत्र लिखकर याद दिलाते हैं,हम पिछले 48 दिन से हल्द्वानी में 2621 पदों पर वर्ष वार नियुक्ति के लिए धरने पर बैठे हैं,लेकिन आप की सरकार अब तक सुध नहीं ले पाई महोदय आपकी उम्र 48 हो गई है उससे हमें अब लग रहा है आपके कान और आंख अब कमजोर होने लगी हैं,जिस पर हमें अब भरोसा नहीं रहा अतः हम नर्सेज की राय है तत्काल दिल्ली जाकर अपनी आंखों एवं कानों का इलाज कराएं,दिल्ली इसलिए क्योंक...

मित्रता के रिश्ते को शर्मसार कर अपने ही मित्र की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना बीसलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पीलीभीत के थाना बीसलपुर दिनांक 12.09.2022 को थाना दियोरिया कला क्षेत्रान्तर्गत खन्नौद नदी में एक शव ग्राम चौकीदार की सूचना पर बरामद हुआ जिसकी पहचान हिमांशु गंगवार पुत्र हरप्रसाद गंगवार निवासी ग्राम नगीपुर भडरिया थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के रुप में मृतक के पिता हरप्रसाद द्वारा की गयी, मृतक हिमांशू दिनांक 11.09.22 से गुमशुदा था जिसके सम्बन्ध मे थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0 558/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में अभियुक्त  1. विकास पुत्र सत्यपाल 2.विजय पुत्र हरिशरण निवासीगण ग्राम अहरौला थाना भुता जनपद बरेली के नाम प्रकाश में आये, घटना के सफल अनवारण हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा 03 टीमें गठित गयी जिसके फलस्वरूप टीमों द्वारा प्रभावी व त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण 1.विकास, 2.विजय उपरोक्त को रम्पुरा रोड से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण विकास व विजय उपरोक्त ने एकमत होकर बताया कि मैं और विजय एक ही गांव के है आपस में दोस्त है, ग्राम नगीपुर भडरिया का हिमांशु भी हमारा दोस्त था हम सभी लोग...

पीलीभीत के थाना गजरौला में मुड़िया मोड़ गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने से बस गड्ढे में जा गिरी

  दिनांक 14, 09,2022 गजरौला में  सुबह 7:00 बजे की घटना है बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई दिनांक 15,09,2022  पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया बस में 14 लोग थे जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और 7 बुरी तरीके से घायल हो गए थे उनकोपीलीभीत सीएससी इलाज के दौरान भेज दिया गया है बाकी चार लोग ठीक बताए जा रहे हैंऔर 7 लोग जो पूरी तरीके से घायल हो गए थे उनकी तबीयत अब ठीक है उनको घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु की बाइट हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

बीसलपुर निवासी मेडिकल संचालक की किडनैपिंग के बाद हत्या का बीसलपुर पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्तों की निशानदेही पर शब हुआ बरामद|

पीलीभीत, जनपद के थाना बीसलपुर में मेडिकल संचालक पीलीभीत किसी काम के लिए आ रहा था इतने में किसी ने उसको किडनैप कर लिया उसके परिवार वालों ने थाना बीसलपुर में एफ आई आर दर्ज की दिनाकं 05.09.22 को थाना बीसलपुर पर मु0अ0सं0-541/22 धारा-365 भादवि पंजीकृत कराया गया, जिसके अनावरण हेतु गठित अलग-अलग टीमों द्वारा 03 संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछताछ करने पर संदिग्धों की निशानदेही के आधार पर आज दिनांक 12.09.22 को मृतक मो0 आसिफ पुत्र मो0 अनीस निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर का शव थाना बीसलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोविल पतीपुरा के जंगल से बरामद किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है एवं तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है| हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ चीफ पीलीभीत आमिर मलिक की रिपोर्ट

शिक्षा मंत्री ने नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के चेयरमैन पति एवं पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम को अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए किया सम्मानित|

न्यूरिया हुसैनपुर से डॉक्टर इब्राहीम कुरैशी की रिपोर्ट,  पीलीभीत/न्यूरिया, आदर्श नगर पंचायत  न्यूरिया हुसैनपुर में स्थित कम अपोजिट विद्यालय नंबर एक विद्यालय नंबर दो तथा तथा कन्या जूनियर हाई स्कूल के बेहतर रखरखाव तथा साफ-सफाई एवं चकाचौंध से पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह द्वारा नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के चेयरमैन पति एवं पूर्व चेयरमैन जनाब अब्दुल फयूम को सम्मानित किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी पुलकित खरे भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा तथा न्यूरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के सभासद प्रत्याशी अलीम अहमद वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रत्याशी अजहर जिलानी सभासद शरफुद्दीन नूरी शौकत अली सभासद पति एवं पत्रकार मोहम्मद तहसीन अब्दुल सत्तार भाजपा नेता राकेश चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे

समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के तत्वाधान में आज समाजवादी सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आई एम ए हाल बरेली में संपन्न हुआ|

 बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  हमें सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकार की आजादी के लिए संघर्ष करना होगा, सुरेंद्र सोनकर बरेली, समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के तत्वधान में आज समाजवादी सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आई एम ए ऑल बरेली में संपन्न  हुआ| आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री शिवचरण कश्यप ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मिठाई लाल भारतीय जी ने की मिठाई लाल भारती ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में दलितों की दुर्दशा के जिम्मेदार बहन कुमारी मायावती हैं उन्होंने कहा कि मायावती जी संविधान विरोधियों को अपना दुश्मन ना मानकर संविधान के रक्षकों समाजवादियों को अपना दुश्मन मानते हैं वह हर एक काम भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य कर रही हैं उन्होंने आह्वान किया कि दलितों शोषित वंचित को यह पहचानना होगा कि उनका हितेषी कौन है उन्होंने कहा कि जब तक बाबासाहेब द्वारा लिखित संविधान है तब तक शोषित समाज जिंदा है बहन मायावती जी ने बाबा साहब अंबेडकर मान्यवर कांशीराम जी के मिशन को समाप्त करने का बीड़ा उ...