पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करो--गादरे
मेरठ:-पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त से सख्त तुरंत कार्रवाई की जाए। इंडिया दैट इज भारत बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम तिरंगा नौचंदी हापुड़ रोड से राजुद्दीन गादरे सोशल एंड पॉलीटिकल एक्टिविस्ट के क्रांतिकारी साथियों सहित तिरंगा शांति कैंडल मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी परिसर मेरठ पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिंदू मुस्लिम करने वाले षड्यंत्रकारियों बड़े चैनलों अखबारों के खिलाफ और हिंदू संगठनों जो देश में गृहयुद्ध की ओर देश को धकेलने में लगे हुए हैं पाखंडी षड्यंत्रकारियों के संगठनों पर भी कार्यवाही करने की मांग की, पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद और परिजनों को सरकारी नौकरी मांग भी की यही नहीं दहशतगर्दो की कड़ी से कड़ी सीबीआई जांच कर हत्यारों को बीच चौराहों पर फांसी देने की मांग की इंडिया दैट इज भारत यानी इंडिया ही भारत है भ...