Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

यौमे शहादत शेरे मैसूर हज़रत टीपू सुल्तान कों खिराज-ए-अकीदत पेश की

सरधना (मेरठ)  यौमे शहादत शेरे मैसूर हज़रत टीपू की  शहादत को याद कर खिराज-ए-अकीदत पेश की  4 मई 1799 का वो दिन था जब शेर-ए-मैसूर टीपू सुल्तान ने अपने वतन की हिफाजत करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी।वरिष्ठ समाजसेवी शाहवेज़ अंसारी ने शहीद टीपू सुल्तान को याद करते हुए  कहा की अगर टीपू सुल्तान चाहते तो बाकी रजवाड़ों की तरह अंग्रेज़ों से संधि कर उनकी तमाम शर्तों और गुलामी को कुबूल करके अपनी रियासत बचा सकते थे लेकिन उन्होंने इस गुलामी से बेहतर शहादत को तरजीह दी। उस वक्त टीपू सुल्तान का नाम अंग्रेज़ों के लिए खौफ का पैग़ाम था। शायद ही हिंदोस्तान के किसी सुल्तान या राजा का इतना ख़ौफ़ अंग्रेज़ो के दिलो पर रहा होगा। टीपू सुल्तान ने उस वक्त अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी जिस वक्त के हिंदोस्तान के ज़्यादातर राजे रजवाड़े अपनी हुकूमत और वजूद बचाने के लिए अंग्रेज़ों की चौखट पर खड़े थे।  जिस दिन टीपू  सुल्तान शहीद हुए थे उस दिन ब्रिटेन में जश्न मनाया गया था जिसमें लंदन के नामचीन साहित्यकार रंगकर्मी और कलाकार शामिल हुए थे,और सलीम अंसारी ने कहा की  अंग्रेज़ों में सुल्तान ...
 सरधना मेरठ अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर आज श्रम विभाग द्वारा मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सफल सफल संचालन श्रम परिवर्तन अधिकारी श्रीकांत पांडे तथा अध्यक्षता  जिला अधिकारी श्री श्री महेश दीक्षित ने की कार्य कार्यक्रम में बेटर अतिथि सूर्य देव त्यागी, वरिस्ट समाज सेवी शाहवेज अंसारी एवं मिर्जा स्माइल अध्यक्ष जनहित एवं स्वास्थ्य सेवा समिति रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों को श्रीकांत पांडे जी ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों से अवगत कराया तथा 18 से 58 वर्ष के प्रत्येक मजदूर व्यक्ति को पंजीकरण कराने की अपील की सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंजीयन उपरांत मिलने वाले अनेक कार्यक्रमों से अवगत कराया वही अध्यक्षता करते हुए यूपी जिला अधिकारी महेश दीक्षित जी ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रमिकों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया तथा योजना के अंतर्गत एक परिवार के दो बेटियों को शादी है तो लाभवन मिनट किया गया साठी अप जिला अधिकारी महोदय ने श्रमिकों से अपने पंजीकरण कराने की अपील की प्रत्येक मजदूर को योजनाओं का लाभ मिल सके समाजसेवी सूर्य देव त्या...

लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस” कार्यक्रम का आयोजन

 लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस” कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव संस्थापक अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट शिक्षा विद के नेतृत्व में आयोजित किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर देवकरण चौहान, ने आयोजन इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने, संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्रा ने किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेखक कैलाशचंद उपस्थित रहे| कार्यक्रम में सभी साथियों ने 1886 में शिकागो शहर में मजदूर भाइयों के शोषण के विरुद्ध गोलियों के शिकार श्रमिक साथियों को श्रद्धांजलि दी गई, तथा मजदूर भाइयों के कल्याण, अन्याय और अत्याचार के विरोध में संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश और विदेश के सभी मजदूर भाइयों को नमन किया गया| भाई हुकुम सिंह ने श्रमिक भाइयों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया| कार्यक्रम को चंद्रबली मौर्य, राम प्यारे यादव ने भी संबोधित किया| राजेंद्र सिंह और सभी साथियों ने जोरदार नारे लगाकर श्रमिक शक्ति का परिचय दिया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रामदुलार यादव ने क...