पोर्ट्रेट्स एग्जिबिशन "भारत माता एवं भारत के नायक" के चौथे दिन संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची
कमल आर्ट गैलरी द्वारा राष्ट्रवाद को समर्पित पोर्ट्रेट्स एग्जिबिशन 20 सितंबर तक इंडिया हैबिटेट सेंटर पाम कोर्ट आर्ट गैलरी में आयोजित नई दिल्ली: इंडिया हैबिटेट सेंटर के पाम कोर्ट आर्ट गैलरी में चल रहे राष्ट्रवाद को समर्पित पहली पोर्ट्रेट्स एग्जिबिशन "भारत माता एवं भारत के नायक" के चौथे दिन संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची। वहां लगे देश के नायकों के पेंटिंग को देख मीनाक्षी लेखी का मन गदगद हो उठा। उन्होंने पवन वर्मा द्वारा बनाये सभी पेटिंगस की प्रशंसा की, उन्होंने कहा पवन वर्मा द्वारा बनाये यह चित्र बेहद सराहनीय है एवं कमल आर्ट गैलरी के संस्थापक कमल चिब का दिल से धन्यवाद जिनके द्वारा ऐसे बेहद उम्दा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। आज इस प्रदर्शनी में संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कमल आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी देश के सभी लोगों को हमारे महान नायक-नायायिकों द्वारा देश की आज़ादी में दिए उनके बलिदान को याद दिलाता है। हमें अपने नायकों के जीवन और सेवा यात्रा को हमें हमेशा याद रखने की जरूरत है। कमल आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित यह प्रद...