सरधना, 25 जुलाई।आज सरधना नगर में पाँच वर्ष तक के बच्चों हेतु सम्पूर्ण टीकाकरण कैंप का आयोजन चेयरमैन निज़ाम अंसारी के आवास पर किया गया। जिसमे बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने वाले आवश्यक टीके लगाए गए। इस अवसर पर सेलेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष वैश्य समाज, करीमुद्दीन अंसारी, शाहवेज़ अंसारी, मास्टर शाहिद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक भी किया। सेलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कैंप समाज के भविष्य — बच्चों — की सेहत को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Ham Karegey Samadhan
H/W "हम करेगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN