Skip to main content

Posts

Featured Post

पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करो--गादरे

मेरठ:-पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए और  दहशतगर्दो को फांसी दो हिंदू राष्ट्र मांग करने वालों पर सख्त से सख्त तुरंत कार्रवाई की जाए। इंडिया दैट इज भारत बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम तिरंगा नौचंदी हापुड़ रोड से राजुद्दीन गादरे सोशल एंड पॉलीटिकल एक्टिविस्ट के क्रांतिकारी साथियों सहित तिरंगा शांति कैंडल मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी परिसर मेरठ पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिंदू मुस्लिम करने वाले षड्यंत्रकारियों बड़े चैनलों अखबारों के खिलाफ और हिंदू संगठनों जो देश में गृहयुद्ध की ओर देश को धकेलने में लगे हुए हैं पाखंडी षड्यंत्रकारियों के संगठनों पर भी कार्यवाही करने की मांग की, पहलगाम कश्मीर में निर्दोष मारे गए पर्यटको के परिजनों को पांच पांच करोड रुपए एवं घायल को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद और परिजनों को सरकारी नौकरी मांग भी की यही नहीं दहशतगर्दो की कड़ी से कड़ी सीबीआई जांच कर हत्यारों को बीच चौराहों पर फांसी देने की मांग की इंडिया दैट इज भारत यानी इंडिया ही भारत है भ...
Recent posts

गाजियाबाद में आतंकवाद और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिखाया राष्ट्रप्रेम और एकजुटता

 ताहिर अली की रिपोर्ट  जम्मू-कश्मीर में हमारे निर्दोष पर्यटको की निर्मम हत्या से उपजे राष्ट्रव्यापी आक्रोश को लेकर आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, गाजियाबाद द्वारा एक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यालय 50, नयागंज से हुई, जहाँ से सभी व्यापारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति एक रैली के रूप में मालीवाड़ा चौक तक पहुँचे और वहाँ आतंकवाद और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष  संदीप बंसल ने की। उनके साथ संजय गुप्ता, राजेश बंसल, संजय बिंदल, देवानंद कश्यप, विकास, दीपक वर्मा, नितिन मित्तल, रोहित गौतम एडवोकेट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उपस्थित अन्य सम्माननीय सदस्यगण:सुनील, अशोक कुमार, रविंद्र चौधरी, अनिल गुप्ता, गोविंद सिंह, सोनू जैन, गौरव चौधरी, सुनील साहब, मोहम्मद इमरान रिजवान, सत्येंद्र कुमार गर्ग, अनुज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, मोनू तिवारी, अमित कुमार, अभिनेंद्र वर्मा, पिंटू, राजकुमार, अमित, अमल किशोर, रामकुमार, जितेंद्र तिवारी, संदीप कुशवाह, पप्पू, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सुंदरल...

आज नगर पालिका सरधना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया।

 आज नगर पालिका सरधना में   स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर  कैंप का आयोजन किया गया। जीवन पुकार चेरिटेबल ब्लड सेंटर की और से केम्प का अयोजन किया गया , जिसका संयोजक आलोक जैन मंडक अध्यक्ष, मिर्जा इस्माइल, शाहवेज़ अंसारी ने किया।  आलोक जैन ने कहा कि रक्त दान करने से आनेकों लाभ प्राप्त होतें हैं हृदय रोगों के जोखिम में सुधार और कमी, कैंसर का खतरा कम करना। इसके प्रमुख लाभ हैं। वहीं मिर्ज़ा इस्माइल ने कहाँ की रक्त दान हर तीन माह के अंतराल में करते रहना चाहिये, रक्त दान महा दान है रक्तदान कर जरूरतमंदों को जिंदगी का उपहार देते रहें । शाहवेज अंसारी वरिस्ट समाजसेवी ने कहा की रक्तदान एक मानवता का कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।रक्तदान करने से समाज के प्रति एक ज़िम्मेदारी भी निभाई जाती है। रक्तदान से रक्त बैंकों को रक्त की आपूर्ति में मदद मिलती है और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध होता है। वहिन् वजन घटाने में सहायक और साथ ही साथ रक्तदान के सबसे उल्लेखनीय लाभों में से एक है निःशुल्क स्वास्थ्य जांच। रक्तदान करने से पहले, आप स्वास्थ्य जांच से गुजरते हैं। इसमें आपका रक्त...

आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ

 आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ सरधना विधायक अतुल प्रधान, डॉक्टर महेश सोम, बी के यू जिलाध्यक्ष अनस ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट के किया।  उद्घाटन मैच सनराइज सरधना और कलंद वॉरियर्स के बीच हुआ, जिसमें कालंद वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सरधना सनराइज ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवरों में आल आउट हो कर 125 रन का टारगेट कलंद वॉरियर्स को दिया, जो कालंद वॉरियर्स ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट खोए बना दिए। कालंद वॉरियर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिबली और शाहिल सिद्दीकी ने अर्ध शतक लगाए।  टूर्नामेंट मै ब्रदर चाको, इरफ़ान जावेद सिद्दीकी, आगा अली शाह, पुर्व चेयरमैन असद ग़ालिब, दीपक शर्मा, अलीम अंसारी अलकरीम वाले, हाजी खालिद, महबूब अंसारी,अशरफ राणा,इकराम अंसारी, सलीम अंसारी, हाजी तय्यब, मेहराज अंसारी, इरसाद मिर्जा, आफताब अंसारी, अनीश पहलवान, हाजी तराबुद्दीन अंसारी आदी लोग मौजूद रहे। मंच  का संचालन शावेज अंसारी ने रेफरी गुलफाम मालिक , शिवम शर्मा ने की ।

अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से के के पब्लिक स्कूल में विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया

 आज अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से के के पब्लिक स्कूल में विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें सैकड़ो मरीज ने निशुल्क लाभ उठाया । शिविर में छत्रपति शिवाजी सुभारती मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने नेत्र हृदय दिमाग मांसपेशियां तथा सामान्य बीमारियों की निशुल्क जांच की तथा आरपी पैथोलॉजी सरधना की ओर से खून आदि की जांच निशुल्क प्रदान की गई । समिति के अध्यक्ष इंजीनियर उस्मान अहमद ने अतिथि गण दीपक शर्मा  व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद जैन भाजपा नेत्री विमल अरोड़ा समाजसेवी जीशान कुरैशी जितेंद्र पांचाल सुभाष सभासद के साथ फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया । उसके बाद गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए उस्मान अहमद ने कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अभी बहुत काम किया सकता है अभी समाज के वंचित लोगों तक पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है। विशिष्ट अथिति पंकज जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब लोगों को समुचित मात्रा में लाभ मिलेगा और इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए । संचालन करते हुए शिक...

सीआईआई नेतृत्व ने _माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ_ से की मुलाकात; उद्योग-सरकार सहयोग को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को गति देने पर चर्चा*

  रिपोर्ट ताहिर अली  गाजियाबाद ,सीआईआई नेतृत्व ने _माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ_ से की मुलाकात; उद्योग-सरकार सहयोग को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को गति देने पर चर्चा* डॉ. उपासना अरोड़ा, चेयरपर्सन सी आई आई उत्तर प्रदेश एवं प्रबंध निदेशक-यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, श्री संजय कपूर, अध्यक्ष, सीआईआई उत्तरी क्षेत्र एवं चेयरमैन, सोना कॉमस्टार और श्री अभिषेक सराफ, उपाध्यक्ष, सीआईआई उत्तर प्रदेश एवं प्रबंध निदेशक, अवध रेल इन्फ्रा लिमिटेड* ने उत्तर प्रदेश के *माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ* से भेंट की। इस भेंट का उद्देश्य उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को और सशक्त बनाना एवं राज्य में औद्योगिक विकास को गति देना था। बैठक के दौरान श्री संजय कपूर ने राज्य सरकार द्वारा बनाए गए प्रगतिशील नीतिगत वातावरण की सराहना की और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सीआईआई की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने सीआईआई और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच मजबूत और विकसित होते सहयोग की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, और यह रेखांक...

लोनी की जन समस्याओं को लेकर को धनु रेस्टोरेंट खन्ना नगर से जन आक्रोश अरथी यात्रा

 Report by : tahir Ali  आज दिनांक 17/04/2025 को लोनी की जन समस्याओं को लेकर को धनु रेस्टोरेंट खन्ना नगर से जन आक्रोश अरथी यात्रा उत्तर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस अकबर चौधरी के नेतृत्व में निकलते हुए लोनी नगर पालिका पर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर समाप्त की गई जिसमें गाजियाबाद जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा जी ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा लोनी में चुनाव में बड़े-बड़े वादे विकास के मुद्दों को लेकर किए गए थे परंतु आज भी लोन के रास्तों की हालत दिन-ब-दिन दर से बेहतर होती जा रही है वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फिल्म स्टार राज बब्बर जी के राजनीतिक सलाहकार नरेंद्र राठी जी ने बताया कि लोनी के अंदर भाजपा के विधायक है और भाजपा के सहयोगी दल की चेरमेन है परंतु उनके द्वारा लोनी में कोई विकास के कार्य नहीं कराया जा रहे हैं सिर्फ लोनी की जनता से झूठे वादे किया इसी क्रम में अकबर चौधरी जी ने बताया कि लगातार लोनी उप जिला अधिकारी को लोनी के मुद्दों पर ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया इसलिए आज मजबूर होकर विकास के मुद्दों को लेकर मजबूर होकर अरथी जनाक्रोश यात्रा नि...

तानाशाही तरीके से कांग्रेस के नेताओं पर केस दर्ज इडी की कार्यवाही के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हल्ला बोला* जा रहे हैं आसिफ सैफी

प्रर्वतन निदेशालय (इडी) ने नैशनल हेराल्ड केस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी, राज्य सभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में आज युथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व केंद्र की मोदी सरकार और इडी के खिलाफ कार्यालय से बस अड्डे तिराहे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष *आसिफ सैफी* ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर इडी ने चार्जशीट में युवाओं के आदर्श, जननायक राहुल गांधी जी और त्याग की मूर्ति देश की आवाज श्रीमती सोनिया गांधी जी का नाम दर्ज किया है। *आसिफ सैफी* कहा कि केंद्र सरकार इडी का गलत इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं। मोदी सरकार ने जननायक राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ कार्रवाई कर विपक्ष की आवाज दबाने का षड्यंत्र रचा गया है इस मैके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशक, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सलीम सैफी , प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस इमरान मलिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक वली हसन , महानगर सेवा दल अध्यक्ष विनीत शर्मा,युवा कांग्रेस नेता सुरज झा , जि...

निषाद पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Tahir Ali ki report  आज जिला कार्यालय, गाजियाबाद में संविधान निर्माता, 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव पूरन सिंह कश्यप जी, राष्ट्रीय महासचिव पन्नालाल कश्यप जी, मेरठ मंडल कॉर्डिनेटर सत्यप्रकाश निषाद जी, जिला अध्यक्ष संजीव गुर्जर जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित प्रताप सिंह जी, अशोक कुमार जी, ओमबीर गुर्जर जी, दीपा जी, सुभाष कश्यप जी, मणिक मित्तल जी, मनोज कश्यप जी , जगदीश कश्यप , बल किसान कश्यप जी, ओमप्रकाश जी , राहुल जी, अमन जी, संजीत भारती जी और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।          बाबा साहब ने कहा था, “जब तक आप खुद को शिक्षित नहीं करेंगे, तब तक कोई भी आपकी स्थिति नहीं बदल सकता।” यह संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, शिक्षा, समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति केवल जन्म के आधार पर भेदभाव का शिकार न हो, और हर किसी को सम्मान और अवसर मिले। संज...

सफाईयों ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को दी पुष्पांजलि

 रिपोर्ट ताहिर अली  गाजियाबाद ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर  की जयंती पर नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं समाज सेवी के साथ सैकड़ों महिलाओं, नवजवानों, विद्वानों और बाबा साहेब के अनुयायियों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर ड़ा0 अम्बेद्कर को स्मरण किया, तथा उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, गगन-भेदी नारे लगाए गए, जब तक सूरज चाँद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा, कार्यक्रम में इस अवसर पर प्रमुख समाजवादी साथी सम्मिलित रहेजिला अध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर महासचिव राजन कश्यप प्रदेश सचिव धर्मवीर डबास प्रदेश सचिन अभिषेक गर्ग सिकंदर यादव पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रदेश सचिव अलाउद्दीन अब्बासी पूर्व विधानसभा प्...

वैशाली सेक्टर एक स्थित गुरुद्वारे के पास आज डेन्स द्वारा रोड निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया

 गाजियाबाद वैशाली सेक्टर एक स्थित गुरुद्वारे के पास आज डेन्स द्वारा रोड निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया क्षेत्रीय कुसुम गोयल की पार्षद निधि से  यह कार्य करवाया जा रहा है इस कार्य का शुभारंभ समाजसेवी  के एल शर्मा  विमला भट्ट सरदार जसविंदर सिंह जी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया पार्षद द्वारा वरिष्ठ जनौ का सम्मान सामान फूल माला  पहनाकर किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व  पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में लगा विकास कार्य लगातार चल रहे हैं इस अवसर पर शिक्षाविद किरण राणा श्यामसुंदर सिंह मंगल सिंह दुष्यंत गौतम मनीष दुबे पवित्रा मिथिलेश मीरा  सेंगर रेनू नेगी सुरेश रेशमा सजवान शालिनी पिंकी पार्वती  दीपा विमला चौधरी शंभू लीला देवी रामेश्वर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

सरधना एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का किया गया भव्य स्वागत

 सरधना (मेरठ) एक निजी समारोह में सरधना पहुंचे गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का सभी धर्म वर्ग के गणमान्य लोगों ने हार्दिक अभिनंदन और सम्मान किया, सरधना के समाजवादी पार्टी नेता एवं सरधना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष निजाम अंसारी के आवास पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें भेंट स्वरूप सरधना की पहचान  खादी की चादर दी गई। दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से जेल अधीक्षक सीताराम को संस्था के सचिव डॉक्टर हाशिम मालिक एवं एस ए  बेताब ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि  गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा यहां से पहले मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक रह चुके हैं और वहां पर तैनात रहते हुए उन्होंने बंदियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्यों से अपनी एक अलग पहचान कायम की और एक अलग ही कार्य प्रणाली के लिए पहचाने जाते हैं, सीताराम शर्मा के यहां पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने पगड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं संप्रेषित की, इस अवसर पर भूपखेड़ी आश्रम के संचालक स्वामी गोरवानंद जी महाराज के अलावा सरधना लावड़ के चै...

गाजियाबाद में युवा कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब की मूर्ति पर की पुष्पांजलि

 रिपोर्ट ताहिर अली  गाजियाबाद,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर  की १३४ वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व पैदल मार्च करते हुऐ नवयुग मार्किट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि  आसिफ सैफी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गाजियाबाद में अपने साथियों के साथ दी इस मौके पर :~ जिला अध्यक्ष कांग्रेस सतीश शर्मा डासना  पूर्व विधायक हरेन्दर अग्रवाल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा  , वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे के गोड़  , अर्पित अग्रवाल  , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्विनी त्यागी , पूर्व अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष सलीम सैफी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेंद्र कुमार  युवा कांग्रेस नेता अक्षय वीर त्यागी फहिम भाई,जोनी, धीरज, सोहेल,फरमान,प्रिंस कुमार , राज कुमार,राजा सिंह, अजय, आदि मौजूद रहे।इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव व अन्य का...
 ताहिर अली की रिपोर्ट  आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की १३४ वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व पैदल मार्च करते हुऐ नवयुग मार्किट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी आसिफ सैफी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ग़ाज़ियाबाद  इस मौके पर :~ जिला अध्यक्ष कांग्रेस सतीश शर्मा डासना जी पूर्व विधायक हरेन्दर अग्रवाल जी  पूर्व मंत्री सतीश शर्मा जी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे के गोड़ जी ,  अर्पित अग्रवाल जी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्विनी त्यागी , पूर्व अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष सलीम सैफी जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेंद्र कुमार जी, युवा कांग्रेस नेता अक्षय वीर त्यागी जी  फहिम भाई,जोनी, धीरज, सोहेल,फरमान,प्रिंस कुमार , राज कुमार,राजा सिंह, अजय, आदि

दलितों, पिछड़ों, वंचितों के मसीहा, संविधान शिल्पी, भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेदकर की जन्म जयंती

ताहिर अली की रिपोर्ट  गाजियाबाद आज लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान अर्थशास्त्री, कानूनविद, मूर्धन्य लेखक, विलक्षण प्रतिभावान, दलितों, पिछड़ों, वंचितों के मसीहा, संविधान शिल्पी, भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेदकर की जन्म जयंती “संविधान सम्मान दिवस” के रूप में संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव समाजवादी चिन्तक के नेतृत्व में आयोजित की गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्या आशा कुमार ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल कुमार मिश्र  ने किया, कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर बाबा साहेब डा0 अम्बेदकर को स्मरण करते हुए उनके विचार से प्रेरणा ले, उनके कारवां को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, समारोह को मुख्य अतिथि एस0 एस0 प्रसाद संरक्षक उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति, डा0 अशोक, सी0 बी0 मौर्य, राम प्यारे यादव, जगत राज, एच0 एल0 विद्यार्थी, कैलाश चन्द्र, डा0 विशन लाल गौड़ ने भी संबोधित किया, समाज सेविका फूलमती यादव ने 24 पुस्तकें भारत के संविधा...

सरधना समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी cmo से मुलाकात कर सी.एच.सी. कि समस्या से अवगत कराया|

सरधना नगर एक एतिहासिक नगर है, जिसकी आबादी लगभग 1 लाख की है, जहां  सी.एच.सी. सरधना पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है, जहां आए दिन मरीज़ों को समस्याएं उत्पन्न होती रहती है,जिनको ले कर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया से मुलाकात की जिसमें सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंटिस्ट चेयर, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था की बात की  जिसमें CMO अशोक कटारिया ने बताय की लखनऊ हैड ऑफिस में सुचना दे दी जाएगी, जैसे हि व्यवस्था होगी डेंटिस चैयर कि उपलब्धता करा दी जायेगी । सपा प्रतिनिधि मण्डल में सरधना चेयरपेर्सन पुत्र शाहवेज़ अंसारी, अशरफ राणा नगर अध्यक्ष, सलीम अंसारी, ललित ग़ुज्जर,  हाजी तय्यब आदी लोग मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना ईद मिलन क्रिकेट मैच का आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना ईद मिलन क्रिकेट मैच का आयोजन हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ इस रोमांचक मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम   सरधना 6 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में शहर के कई नामी खिलाड़ी और अतिथि शामिल हुए।  मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष असद ग़ालिब, इरफ़ान सिद्दीकी शाहरुख कुरैशी राजीव राणा और हनीफ राणा रहे।  मैच का शुभारंभ अतिथि समाजसेवी विजय भारती दीपक शर्मा जीशान कुरैशी शाहिद मलिक व हरियाली संरक्षण ट्रस्ट ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ पौधारोपण कर किया।   खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहीद भगत सिंह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। टीम की ओर से अशरफ राणा ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद टीम ने 17वें ओवर में 237 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। अर्जुन सिंह ने दमदार 101 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और सेंचुरी ट्रॉफी से नवाज़ा गया।...

छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि 4 अप्रैल 2025 पर विशेष :- शिवाजी सभी धर्मों और सभी धर्मों की महिलाओं का सम्मान करते थे - शिक्षाविद राम दुलार यादव

  Report By: Tahir Ali  छत्रपति शिवाजी में अदम्य साहस निर्भीकता, प्रचंड मनोबल, पराक्रम, दूरदृष्टि के गुण विद्यमान रहे, इन्हीं दुर्लभ गुणों और पक्के इरादे के कारण उन्होंने 19 वर्षों तक अपने प्रबलतम प्रतिद्वंदी को कूटनीति से तथा शक्ति का प्रयोग कर, उसके दक्षिण भारत में पांव टिकने नहीं दिया, शक्तिशाली सम्राट के दांत खट्टे करते रहे, वह सभी धर्मों का सम्मान करते थे, तथा महिलाओं की चाहे वह किसी धर्म या वर्ग की थीं, व पराजित प्रतिद्वंदी की भी महिलाओं का आदर करते हुए माता, बहन, पुत्री के समान मानते थे, वह मानवतावादी, धर्मनिरपेक्ष महापुरुष थे, उन्होंने विजित सेना के किसी भी सैनिक का कभी अपमान नहीं  किया, तथा धर्मस्थल, धर्मग्रन्थ चाहे वह किसी धर्म का हो, तथा धर्माचार्यों का सम्मान किया, अपमानित या हेय दृष्टि से नहीं देखा, उनका उद्देश्य राज्य-सत्ता प्राप्त करना था, उसके लिए वह जीवन पर्यंत घोर संघर्ष करते हुए अपार कष्ट झेलते हुए लक्ष्य को प्राप्त किया, और छत्रपति शिवाजी के नाम से लोक में प्रसिद्ध हुए|         शिवाजी के पिता शाह जी जब अहमदनगर से पलायन कर गये तो उन...

(घोर कलयुग की दस्तक) *नैतिक पतन के चलते खतरे में इंसानी रिश्ते।*

समाज में कितना पतन बाकी है?  यह सुनकर दिल दहल जाता है कि कोई बेटा अपने ही माता-पिता की इतनी निर्ममता से हत्या कर सकता है? महिला ने जेठ के साथ मिलकर अपने दो वर्ष के बेटे को मरवा दिया। पत्नी ने प्रेमी सँग मिलकर मर्चेंट नेवी मे अफसर पति के टुकड़े-टुकड़े किये। पिता ने नौकर से अपने बेटे की हत्या करवायी। माँ,बाप,भाई, दोस्त,पार्टनर को मारने की खबरें आम हैं। ऐसे अपराध यह दिखाते हैं कि समाज में मानसिक संतुलन, नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों में कितनी गिरावट आ चुकी है। अपराध और नैतिक पतन की ये घटनाएँ यह दर्शाती हैं कि कहीं न कहीं हमारी सामाजिक संरचना, पारिवारिक मूल्य और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर संकट है। लेकिन यह भी ध्यान देने की बात है कि नकारात्मक घटनाएँ समाचारों में ज़्यादा दिखाई देती हैं, क्योंकि वे लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। समाज में आज भी बहुत से लोग हैं जो प्रेम, सहयोग और नैतिकता से भरे हुए हैं। हमें ज़रूरत है कि हम अच्छाई को भी उतना ही महत्त्व दें और समाज को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें। इस पतन के कारणों को समझकर समाधान निकालना ज़रूरी है—परिवारों में संवाद बढ़ाना, मानसिक स्वास्थ...

सरधना में आज ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।

 सरधना में आज ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। माह-ए-रमजान के 29 दिनों तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय ने बड़े उत्साह के साथ इस खास मौके को मनाया।वहीं सरधना चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने कहा कि ईद का त्योहार प्यार और भाईचारे के नाम, ये खुशी का दिन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम है। चाहे कोई भी मज़हब हो – *हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,* सब मिलकर इस दिन को मनाएं, क्योंकि असली खुशी वही है जो सबके साथ बांटी जाए। साथ ही शाहवेज अंसारी चेयरपर्सन पुत्र ने कहा कि इस ईद पर दिल उदास भी है… ग़ाज़ा के बेगुनाह लोग तकलीफ में हैं। जहां हम अपने अपनों के साथ खुश हैं, वहीं वहां कई लोग अपने घर और परिवार खो चुके हैं। इस खुशी के मौके पर उन्हें भूलना मुमकिन नहीं। आइए, उनके लिए अमन और इंसाफ़ की दुआ करें। इस ईद पर हम कसम खाएं कि नफरतें नहीं, मोहब्बत फैलाएंगे। गरीबों की मदद करेंगे, जरूरतमंदों का सहारा बनेंगे और एक-दूसरे से इंसानियत के नाते मोहब्बत करेंगे। ईद की नमाज क...

पशुपालकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर असर, हरियाणा के इतिहास में सबसे लंबे कर्मचारी आंदोलनों में से एक।

 डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा: हज़ारों दिनों से संघर्ष जारी, कब मिलेगा न्याय? हरियाणा पशुपालन विभाग में महानिदेशक पद पर आईएएस अधिकारी की नियुक्ति एवं VLDA कर्मचारियों की माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा स्वीकृत मांगों की अधिसूचना जारी करवाने हेतु Diploma Veterinary Association Haryana 633 द्वारा 1015 दिनों से आंदोलन जारी है। बिजेंद्र सिंह बैनीवाल, राज्य प्रधान एवं रामफल राहड़, महासचिव, डिप्लोमा वैटरनरी एसोसिएशन हरियाणा का कहना है कि जब तक हरियाणा सरकार वीएलडीए कर्मचारियों की मांंगों की अधिसूचना जारी नहीं करती तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। उनकी मांंगें न्यायसंगत हैं और जनता के हित में हैं। -ऋषि प्रकाश कौशिक, गुरुग्राम।  हरियाणा के पशुपालन और वेटरनरी सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले Veterinary Livestock Development Assistants (VLDA) पिछले 1016 दिनों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। पंचकूला के सेक्टर-5 में धरने पर बैठे ये कर्मचारी अपनी सेवा शर्तों में संशोधन, पदनाम परिवर्तन और बेहतर वेतनमान की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं...

भगत सिंह: "इंकलाब से आज तक" "क्रांति बंदूक की गोली से नहीं, बल्कि विचारों की ताकत से आती है।"

 भगत सिंह का जीवन केवल एक क्रांतिकारी गाथा नहीं, बल्कि एक विचारधारा का प्रतीक है। उनकी शहादत से पहले उनके विचारों की ताकत थी, और उनकी शहादत के बाद भी उनका प्रभाव अमर है। आज जब हम आर्थिक असमानता, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार से जूझ रहे हैं, तो भगत सिंह के विचार पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उनका सपना केवल ब्रिटिश शासन से मुक्ति तक सीमित नहीं था; वे एक ऐसे भारत की कल्पना कर रहे थे, जहाँ सबको समान अधिकार और अवसर मिले। --डॉ. सत्यवान सौरभ 23 मार्च 1931—लाहौर की जेल में तीन नौजवानों के कदमों की आहट सुनाई देती है। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव मुस्कुराते हुए फांसीघर की ओर बढ़ रहे हैं। मौत का कोई खौफ नहीं, बल्कि आंखों में एक चमक है—क्रांति की, बदलाव की। वे जानते हैं कि उनके विचार कभी नहीं मरेंगे। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी गई। लेकिन क्या सच में एक क्रांतिकारी मर सकता है? उनके विचार, उनकी सोच और उनकी प्रेरणा आज भी जीवंत हैं। वे केवल ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नहीं लड़े, बल्कि एक ऐसे भारत के लिए संघर्ष किया, जो समानता, न्याय और स्वतंत्रता पर आधारित हो। एक...

शादी के बाद करियर: उड़ान या उलझन?

परिवारों को यह समझना होगा कि शादी का मतलब महिलाओं के करियर का अंत नहीं होता। पुरुषों को घर और बच्चों की जिम्मेदारी में बराबर भागीदारी निभानी चाहिए।  कंपनियों को महिलाओं के लिए अधिक फ्लेक्सिबल जॉब ऑप्शंस देने चाहिए। करियर और शादी को विरोधी ध्रुवों की तरह देखने की बजाय उन्हें साथ ले चलने की जरूरत है। पुरुषों को भी घर और बच्चों की जिम्मेदारी में बराबर भागीदार बनना चाहिए। कंपनियों को फ्लेक्सिबल वर्किंग ऑप्शंस देने चाहिए, ताकि महिलाएँ आसानी से दोनों भूमिकाएँ निभा सकें। -प्रियंका सौरभ सोचिए, एक लड़की ने अपने करियर के लिए दिन-रात मेहनत की, डिग्रियाँ लीं, अनुभव जुटाया और फिर... शादी हुई! और शादी के बाद? अक्सर वही होता है, जो पीढ़ियों से होता आया है—करियर या तो ठहर जाता है या धीरे-धीरे गुमनाम हो जाता है। हमारे समाज में शादी को महिलाओं के जीवन का "मील का पत्थर" माना जाता है। लेकिन सवाल यह है कि यह मील का पत्थर करियर की सड़क को आगे बढ़ाने का काम करता है या उस पर एक बड़ा ब्रेक लगा देता है? करियर या शादी: क्या वाकई कोई चुनाव होना चाहिए? हमारे समाज में शादी को महिलाओं के जीवन का "टर्न...

चिंताजनक है सरकारी अधिकारियों का दुरुपयोग।

सरकारी अधिकारियों के साथ बढ़ता दुर्व्यवहार एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनता जा रहा है, क्योंकि वे अपने कर्तव्यों को निष्पक्ष और बिना किसी पक्षपात के निभाने का प्रयास करते हैं। कई सिविल सेवकों को अक्सर अपने विकल्पों से असंतुष्ट व्यक्तियों या समूहों से धमकियों, उत्पीड़न और अनुचित दबाव का सामना करना पड़ता है। यह परेशान करने वाली प्रवृत्ति शासन की अखंडता को नष्ट कर सकती है, नैतिक व्यवहार को बाधित कर सकती है और सार्वजनिक संस्थानों को कमजोर कर सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए, नैतिक मानकों को बनाए रखना, कानूनी सुरक्षा प्रदान करना और यह सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत समर्थन प्रदान करना आवश्यक है कि अधिकारी प्रतिशोध के डर के बिना अपनी भूमिका निभा सकें। सरकारों को पारदर्शिता, जवाबदेही और कानून के शासन के प्रति सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए, साथ ही जनता को लोकतंत्र और न्याय को बनाए रखने में सिविल सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में शिक्षित करना चाहिए। -प्रियंका सौरभ कानून प्रवर्तन, उद्योग विनियमन और चुनाव निरीक्षण के लिए ज़िम्मेदार सरकारी अधिकारियों को लगातार धमकियों, उत्पीड़न और विभिन...